सेक्स रैकेट (Meghalaya sex racket) के आरोपों में गिरफ्तार मेघालय बीजेपी उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक (BJP Leader Bernard N Marak) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस ने मारक के फार्महाउस से विस्फोटक सामग्री और पारंपरिक हथियार बरामद किए हैं. जिसके बाद मूल FIR में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत नए आरोप जोड़े गए हैं.
बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त
वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने पीटीआई को बताया कि, "फार्महाउस से कुल 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डेटोनेटर, चार क्रॉसबो और 15 तीर जब्त किए गए हैं."
विस्फोटक और हथियार तब बरामद किए गए, जब जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की एक टीम बचाए गए बच्चों द्वारा छोड़े गए कपड़े और किताबें लेने के लिए वहां गई थी. इसके बाद बीजेपी नेता के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद मारक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला भी दर्ज किया गया है. मालूम हो कि 22 जुलाई को पुलिस की छापेमारी के दौरान फार्महाउस में 6 नाबालिग बच्चे भी मिले थे.
यूपी से हुई थी गिरफ्तारी
सेक्स रैकेट के आरोपों में घिरे बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक को मंगलवार, 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस (LOC) भी जारी किया था.
मारक कभी सशस्त्र विद्रोही समूह ANVC (B) के अध्यक्ष थे, जो अचिक नेशनल वालंटियर काउंसिल का एक अलग गुट था. हालांकि, अब ANVC (B) भंग हो चुका है. मारक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और तुरा आदिवासी परिषद का चुनाव जीता. मारक के खिलाफ साल 2000 से अब तक राज्य भर में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मारक के फार्महाउस से मिले थे 6 बच्चे
मेघालय पुलिस ने तुरा में मारक के फार्महाउस पर छापेमारी की थी. इस दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाया गया था. इनमें 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल थीं. वहीं पुलिस ने 73 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 36 वाहन, 414 शराब की बोतलें, 49 मोबाइल फोन, धारदार हथियार और अन्य सामान जब्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)