ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स रैकेट: मेघालय BJP नेता के रिसॉर्ट में छोटे-गंदे कमरों में बंद मिले बच्चे

मेघालय BJP उपाध्यक्ष Bernard N Marak के रिसॉर्ट में बने थे 30 कमरे,बिन कपड़ों के नशे की हालत में मिले लड़के-लड़कियां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेघालय (Meghalaya) में शनिवार, 23 जुलाई को सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने मेघालय बीजेपी उपाध्यक्ष बेर्नार्ड एन मारक (Bernard N Marak) के रिसॉर्ट पर छापा मारा. रिसॉर्ट में बने 30 कमरों में बिना कपड़ों के नशे की हालत में लड़के-लड़कियां पाए गए. इसके साथ ही कमरों में बच्चे भी बंद थे. पुलिस ने रिसॉर्ट से पांच बच्चों को अपने कब्जे में लिया है. वहीं 73 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 बच्चों को करवाया मुक्त, 73 लोग गिरफ्तार

वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने पांच नाबालिगों को बचाया है. जिनमें 4 लड़के और 1 लड़की शामिल हैं. सभी बच्चे रिंपू बागान में गंदे केबिन के अंदर बंद मिले. उन्होंने आगे बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 36 वाहन, 414 शराब की बोतलें, 49 मोबाइल फोन, धारदार हथियार और अन्य सामान जब्त किया है.

IANS के मुताबिक बयान में कहा गया है कि रिंपू बागान परिसर में बरामद सामग्री से ऐसा लगता है कि मराक और उसके साथी इस जगह का इस्तेमाल वेश्यावृत्ति के लिए वेश्यालय के तौर पर कर रहे थे.

मारक ने आरोपों को किया खारिज

वहीं इस कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता बेर्नार्ड मारक ने इन आरोपों से इनकार किया है और मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक मराक का दावा है, मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह अपनी दक्षिण तुरा सीट बीजेपी से हार रहे हैं. मेरे फार्महाउस पर छापेमारी मेरी छवि खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताश प्रयास है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×