ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम-मेघालय के बीच क्या था विवाद जिसे सुलझाने में 50 साल लग गए?

विवाद के 12 में से 6 बिंदुओं को सुलझा लिया गया है, शेष 6 बिंदुओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा- अमित शाह

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के कई देश हैं जो अपने पड़ोसी देशों से सीमा विवादों में उलझे हैं. लेकिन देश के अंदर भी कई ऐसे सीमा विवाद खड़े हो जाते हैं जो कई बार तो हिंसा की वजह बन जाते हैं. भारत के अंदर भी कई राज्यों के बीच सीमा विवाद है. हाल ही में असम और मेघालय के बीच चल रहा 50 साल पुराना सीमा विवाद चर्चा में हैं जिसे लगभग केंद्रे सरकार के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया है.

29 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, आज असम और मेघालय के बीच 50 साल पुराना लंबित सीमा विवाद सुलझ गया है. विवाद के 12 में से 6 बिंदुओं को सुलझा लिया गया है, जिसमें लगभग 70% सीमा शामिल है. शेष 6 बिंदुओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस समाधान के लिए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने अपने राज्यों के बीच 50 साल पुराने लंबित सीमा विवाद को हल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, असम-मेघालय ने 12 विवादों को सुलझा लिया गया है बाकी और मसले हैं उन्हें सुलझाया जाएगा. असम और मेघालय के बीच 50 साल पुराने सीमा विवाद के समाधान की शुरुआत आज हो गई है.

लेकिन ये पूरा मसला क्या है जो 50 साल पुराना है और कई झड़पों की वजह भी बन चुका है...इसे समझते हैं.

असम-मेघालय सीमा विवाद क्या है?

असम और मेघालय के बीच कुल 884.9 किलोमीटर का बॉर्डर है जिसमें 12 विवादित क्षेत्र हैं. जिसमें अपर ताराबारी, गजांग रिजर्व फॉरेस्ट, हाहिम, लंगपीह, बोरदुआर, बोकलापारा, नोंगवाह, मातमूर, खानापारा-पिलंगकाटा, देशदेमोराह ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2, खंडुली और रेटचेरा के क्षेत्र शामिल हैं.

असम पुनर्गठन अधिनियम 1971 के तहत असम से अलग होकर मेघालय बना. बस यहीं से विवाद पैदा हो गया. यही वह कानून है, जिससे विवाद पैदा हुआ.

उत्तर-पूर्व क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के आधार पर साल 1972 में मेघालय को असम से अलग कर दिया गया और पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया. 53वें संविधान संशोधन अधिनियम 1986 के जरिए अनुच्छेद 371(छ) जोड़कर असम को राज्य का दर्जा दिया गया.

दोनों के बीच विवाद की बड़ी वजह असम के कामरूप जिले की सीमा से लगे वेस्ट गारो हिल्स का लंगपीह जिला बना. लंगपीह ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में कामरूप जिले का हिस्सा था, लेकिन आजादी के बाद यह गारो हिल्स और मेघालय का हिस्सा बन गया. जबकि असम इसे मिकिर पहाड़िया का हिस्सा मानता है जो कि असम में हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के साथ जुड़े अन्य सीमा विवाद

असम और मेघालय के बीच तो सीमा विवाद रहा ही है लेकिन साथ ही पूर्वोत्तर के राज्य बड़े पैमाने पर असम से जुड़े हुए हैं, जिसका दूसरे राज्यों के साथ भी सीमा विवाद चल रहा है. अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के साथ असम के सीमा विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. इसके अलावा मिजोरम के साथ भी असम के सीमा विवाद फिलहाल बातचीत के जरिए समाधान के चरण में हैं.

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में बताया था कि देश में इस वक्त 7 ऐसे बॉर्डर हैं, जिनको लेकर राज्यों में आपसी तकरार है. नित्यानंद राय ने ये भी बताया की इन विवादित सीमावर्ती क्षेत्रों से कभी-कभार विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हो जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×