25 साल के पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को ताज पैलेस (Taj Palace) सहित कई लग्जरी होटलों में ठहरने और उनके बिल का पेमेंट न करके लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत के साथ भी करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी मृणांक सिंह को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है. उन्हें फाइव स्टार होटलों में रहना, मॉडलों के साथ पार्टी करना और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराने और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विदेश यात्रा पर जाने जैसे शौक हैं.
पुलिस ने बताया कि जब वह हांगकांग के लिए रवाना हो रहा था, तभी उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा...
"2021-22 में मृणांक सिंह ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी 1.6 करोड़ रुपये ठगे थे. आरोपी ने पंत को बताया कि वह लग्जरी घड़ियां और ज्वेलरी खरीदने और बेचने का कारोबार करता है. उस पर भरोसा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने उसे अपनी घड़ियां दे दीं. पुलिस ने कहा कि सिंह ने कथित तौर पर बदले में पंत को एक चेक (1.6 करोड़ रुपये का) दिया था लेकिन वह बाउंस हो गया था.दिल्ली पुलिस
एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार ने कहा कि मृणांक सिंह हरियाणा अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है और उसके दावे के अनुसार वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुका है.
कई बड़े होटलों को लगाया लाखों का चूना
पुलिस के अनुसार, “जुलाई 2022 में, वह ताज पैलेस में था और उसने खुद को एक प्रसिद्ध क्रिकेटर बताया और बताया कि वह आईपीएल में भी खेल चुका है. वह वहां करीब एक हफ्ते रुका और उनका बिल करीब 5.6 लाख रुपये आया. इसके बाद सिंह ने यह कहते हुए होटल छोड़ दिया कि उनका स्पॉन्ससर एडिडास बिल का पेमेंट करेगा."
लेकिन पुलिस के अनुसार, उसके पास जो बैंक अकाउंट नंबर और कार्ड डीटेल नकली निकले.
पुलिस और होटल मैनेजर ने सिंह और उसके मैनेजर से संपर्क किया लेकिन दोनों ने झूठ बोला कि वे अपने ड्राइवर को पैसों के साथ भेजेंगे. आगे की जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि उसने कई लक्जरी होटल मालिकों/मैनेजर को धोखा दिया है.
“कुछ होटलों में, वह खुद को कर्नाटक का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताता था, जबकि बाकी होटलों में, वह कहता था कि वह एक सफल क्रिकेटर है. वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव था और खुद को मशहूर दिखाने के लिए महिलाओं के साथ सेल्फी पोस्ट करता था."पुलिस
पुलिस ने कहा कि पिछले साल से उन्होंने सिंह को कई नोटिस भेजे हैं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उनके पिता भी पुलिस से मिले और उन्हें बताया कि परिवार ने सिंह को खुद से अलग कर दिया है.
सिंह का पता लगाने के लिए कई कोशिशें की गई हैं लेकिन वह अपनी जगह बदलता रहता है और कॉल का जवाब नहीं देता. पुलिस ने कहा कि यहां तक कि उसके दोस्तों का भी मानना था कि वह दुबई चला गया है.
इसके बाद पुलिस ने अदालत का रुख किया और सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया. पुलिस ने कहा, "25 दिसंबर को जब वह हांगकांग के लिए फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तब उसे हिरासत में ले लिया गया.
दिल्ली यूनिवर्सिटी और MBA के छात्र है मृणांक सिंह
जांच के बाद पता चला है कि, सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है और बाद में राजस्थान के एक कॉलेज से एमबीए किया है. सिंह के अनुसार, वह 2021 में हरियाणा से रणजी ट्रॉफी और 2014 से 2018 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. पुलिस ने कहा कि सिंह के दावों की पुष्टि की जा रही है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सिंह लोगों को बताता है कि उसके पिता एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1980 के दशक में भारत के लिए खेला है और अब एयर इंडिया के साथ काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि उसके फोन से लड़कियों और मॉडलों की कई तस्वीरें मिली हैं, जिनमें से कुछ 'आपत्तिजनक' थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)