ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit: बाइडेन से सुनक तक, दिल्ली के इन 5 स्टार होटलों में रुकेंगे मेहमान

दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारी जारी है.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 9-10 सितम्बर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर से आने वालें विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के लिए 21 होटल अलॉट किए गए हैं, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से, इनमें से पांच को सबसे संवेदनशील के रूप में रखा गया है. ये पांच सितारा होटल नई दिल्ली के उन विशेष इलाकों में हैं, जहां भारत के नागरिक और सैन्य सेवा के शीर्ष अधिकारी रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमुख पांच होटलों में कौन-कौन रुकेगा?

सबसे प्रमुख पांच होटलों में चाणक्यपुरी का आईटीसी मौर्य शामिल है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे. इसके अलावा चाणक्यपुरी के ही होटल ताज पैलेस में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी प्रधान मंत्री ली कियांग के रुकने की व्यवस्था की गई है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला इरोस होटल में ठहरेंगे. द क्लेरिजेस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के रुकने का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा कनॉट प्लेस स्थित द इंपीरियल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज के ठहरने का इंतजाम किया गया है.

किस देश का प्रतिनिधिमंडल कहां रुकेगा?

  • अमेरिका

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 में शामिल होने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके साथ आने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए दिल्ली का पांच सितारा होटल- आईटीसी मौर्य को बुक किया गया है.

  • नीदरलैंड, नाइजीरिया

दिल्ली के मध्य जनपथ स्थित ली मेरिडियन होटल में नीदरलैंड, नाइजीरिया के अलावा यूरोपीय संघ से तीन और प्रतिनिधिमंडल के रहने की व्यवस्था की गई है.

  • रूस, ओमान , तुर्की

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहें हैं. हालांकि रूस का एक प्रतिनिधिमंडल G20 में शामिल होगा. रूसी प्रतिनिधिमंडल द ओबेरॉय में ठहरेगा. वहीं ओमानी प्रतिनिधिमंडल ओबेरॉय होटल के पास द लोधी में ठहरेगा. तुर्की प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के द ट्राइडेंट , द ओबेरॉय और एयरोसिटी के होटल पुलमैन में ठहरेगा.

0
  • इटली, बांग्लादेश

G20 में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे इटली के प्रतिनिधिमंडल के लिए एयरोसिटी‌ के जेडब्ल्यू मैरियट और होटल हयात में ठहरना का इंतजाम किया गया है. बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल के लिए वसंत कुंज के द ग्रैंड होटल में रुकने का इंतजाम किया गया है.

  • स्पेन, मॉरीशस और इटली

स्पेन से आए प्रतिनिधिमंडल का दो होटलों में रुकने का इंतजाम किया गया है, एक तो नई दिल्ली एयरोसिटी के रोजिएट हाउस में और दूसरा होटल हयात रीजेंसी में. इसी तरह मॉरीशस का प्रतिनिधिमंडल आईटीसी मौर्य, ली मेरिडियन और हयात रीजेंसी में रहेगा. इटली से आए मेहमान जिन होटल में रुकेंगे उनमें हयात रीजेंसी और भीकाजी कामा प्लेस शामिल हैं.

  • कनाडा, जापान

कनाडाई और जापानी प्रतिनिधिमंडल के बाराखंबा एवेन्यू स्थित द ललित में रुकने का इंतजाम किया गया है.

  • मिस्त्र , मैक्सिको

मिस्र से आए मेहमान साकेत स्थित होटल सेरेटन में ठहरेंगे. वहीं मैक्सिको से आए प्रतिनिधिमंडल को द्वारका के रेडिसन ब्लू में रुकने का इंतजाम किया गया है.

  • सऊदी अरब, ब्राजील

    सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में भारत आएगा. उनके रुकने का इंतजाम हयात रीजेंसी से लेकर लीला पैलेस में किया गया है. इसके अलावा ब्राजीलियाई प्रतिनिधिमंडल ताज पैलेस में ठहरेगा. हयात रीजेंसी से लेकर ताज तक का इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है.

जैसा कि आईएएनएस ने पहले बताया था, एयरोसिटी और गुरुग्राम के होटलों की इस आयोजन में एक छोटी भूमिका है. इसका कारण इनके और शिखर सम्‍मेलन स्थल, अर्थात् आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (पूर्व प्रगति मैदान) में भारत मंडप के बीच की दूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×