ADVERTISEMENTREMOVE AD

"शव को काटकर कुकर में उबाला,मिक्सी में पीसा", मुंबई के मीरा रोड मर्डर में खुलासा

Mumbai Mira Road Murder: सरस्वती वैद्य, अनाथ थी और बुधवार, 6 जून की रात को उसका शव पाया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड में 32 साल के सरस्वती वैद्य की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी मनोज साहनी ने अपने लिव-इन पार्टनर के शव को काटकर कुकर में उबाला था और फिर उसके शरीर के अंगों को मिक्सी में पीसा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बरामद किया पेड़ कटर

पुलिस को आकाशगंगा बिल्डिंग में दंपति के अपार्टमेंट में पेड़ काटने वाले कटर भी मिला, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर पीड़िता के शरीर को काटने के लिए किया गया था. आरोपी ने शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था, लेकिन एक पैर और कुछ अन्य हिस्सों को निकाल लिया था.

किचन से शरीर के कुछ हिस्सों को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए मुंबई के सर जेजे अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस

सरस्वती वैद्य, एक अनाथ थी और बुधवार, 6 जून की रात को उसका शव पाया गया, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सातवीं मंजिल पर घर से निकलने वाली दुर्गंध की सूचना दी थी.

साहनी को नया नगर पुलिस ने बुधवार रात हिरासत में लिया और IPC की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया.

16 जून तक पुलिस रिमांड पर आरोपी

ठाणे कोर्ट द्वारा 16 जून तक रिमांड पर भेजे जाने के बाद गुरुवार 8 जून को उसे (मनोज साहनी) पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

10 साल से रिलेशनशिप में थे कपल

घरेलू विवाद को लेकर 56 वर्षीय साहनी ने कथित तौर पर वैद्य की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, 2014 में साहनी द्वारा संचालित एक किराना दुकान पर दोनों की मुलाकात हुई थी. वे पिछले तीन साल से मौजूदा अपार्टमेंट में रह रहे थे, लेकिन करीब 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. पहले वे बोरीवली में रहते थे.

पुलिस ने आगे बताया कि पड़ोसियों के बयानों के मुताबिक, दंपति में काफी लड़ाई होती थी.

एक पुलिस सूत्र ने द क्विंट को बताया, "वह उसके बारे में बहुत पजेसिव था और वह लगातार उसके चरित्र पर सवाल उठाता था. वह उसे दूसरों से, यहां तक कि पड़ोसियों से भी बात नहीं करने देता था."

कपल के पड़ोसी जिसने पुलिस को दुर्गंध के बारे में सूचना दिया, उसने मीडिया को बताया:

वे [दंपत्ति] कुछ समय से यहां रह रहे हैं, लेकिन मुझे उनका नाम भी नहीं पता था. वे बस आते-जाते रहते थे. पिछले दो दिनों से घर से बदबू आ रही थी. हमें लगा कि कोई चूहा मरा होगा या कुछ और बदबू है. हमने नोटिस भी नहीं किया था. कल बदबू और बढ़ गई थी, इसलिए मैंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. तभी मैंने पुलिस को फोन किया.

पुलिस को शक है कि सहनी ने 4 जून को वैद्य की हत्या की थी. लेकिन आरोपी के बयान के अनुसार, उसने दावा किया कि वैद्य ने अपनी जान लेने के लिए जहर पी लिया.

पुलिस ने कहा, "अपने बयान में, उसने दावा किया कि उसने उसके शरीर को ठिकाने लगा दिया क्योंकि उसे डर था. हमने उसके शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है."

उन्होंने कहा कि साहनी के बयान के अनुसार, उसने सोचा "कोई भी उसे खोजने नहीं आएगा क्योंकि वह एक अनाथ थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×