ADVERTISEMENTREMOVE AD

साकीनाका रेप केस पर पुलिस कमिश्नर बोले- हर क्राइम लोकेशन पर पुलिस नहीं हो सकती

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि, सूचना मिलने के 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के साकीनाका रेप केस (Sakinaka rape case) में सामने आई बर्बरता पर पूरे देश मे आक्रोश है. बुरी तरह घायल हो चुकी पीड़िता की शनिवार सुबह मौत हो गई. 24 घंटे से ज्यादा मौत से लड़ने के बाद घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में आखिरकार पीड़िता ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा रक्तस्राव होने की वजह से पीड़िता की मौत हुई है.

इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे 21 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने पूरे वारदात की जानकारी सामने रखी. साथ ही पुलिस पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए ये कह दिया कि, हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती है.

क्या कर रही है MVA सरकार? 

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम तैयार की गई है. अगले 1 महीने में मामले की जांच खत्म करने की हमारी तैयारी है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि इसकी जांच फास्ट ट्रैक की जाएगी. आरोपी को बख्शा नही जाएगा.

इस घटना के पीछे क्या है वजह ?

नगराले ने बताया कि घटना क्यों हुई, इसकी जांच शुरू है. पीड़ित का बयान हम नहीं दर्ज कर पाए, इसलिए हमें इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. अब जब हम आरोपी से पूछताछ करेंगे, तब इसकी जानकारी मिल पाएगी. कमिश्नर ने कहा,

"आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज थे या नहीं, इसकी जानकारी हम निकाल रहे हैं. आरोपी 8 साल से मुंबई में है, कभी ड्राइवर का, कभी कचरा उठाने का काम करता था. वो फुटपाथ पर ही रहता था, उसके भाई बहन भी रहते हैं, लेकिन हमें पता चला है कि उसे घर पर आने नहीं देते थे."

साथ ही रॉड के इस्तेमाल होने वाले सवाल पर कमिश्नर ने अपील की है कि सुनी सुनाई बातों को रिपोर्ट ना करें. चौकीदार के बताने में कुछ गलती हो सकती है, उन्होंने आवाज सुनकर पुलिस को फोन किया था, हमें भी लगा कि शायद एक से ज्यादा लोग होंगे, लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पोस्टमार्टम अभी शुरू है. उसकी रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु की वजह और चोटों की और जानकारी मिल पाएगी. जिस टेम्पो में बलात्कार हुआ, वो आरोपी का नहीं था. वो एक कंपनी का था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों को पर दिया जवाब

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि, जहां घटना हुई, वहां पर 10 मिनट के अंदर पुलिस पहुंची है. हर जगह पर घटना के समय पुलिस नहीं रह सकती है. लेकिन तुरंत जानकारी पाने के बाद पुलिस अधिकारी महिला को अस्पताल लेकर गए.

यह घटना 10 से 15 मिनट की थी, हो सकता है कि उससे पहले पुलिस पेट्रोलिंग कर वहां से निकली हो, हम पता लगाएंगे की पेट्रोलिंग वहां पर हुई थी या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×