बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले में छह लोगों ने एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. किशोरी 28 दिनों दिनों बाद घर वापस लौटी. सर्वाइवर की मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने एफआईआर में एक युवक को नामजद किया है.
फेसबुक के जरिए शुरू हुई बात
IANS के अनुसार, पांच अगस्त को आरोपियों ने सर्वाइवर की मां को फोन कर उसे सरैया चौक से ले जाने को कहा. पुलिस के मुताबिक, सर्वाइवर फेसबुक पर आरोपियों के संपर्क में आई थी.
पीएसआई नगर थाना मुजफ्फरपुर नीतू कुमारी ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
किशोरी ने कहा कि करीब छह महीने पहले फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. आरोपी युवक कई बार उसे घर से भागने का दवाब बनाया. लेकिन मां के डर से किशोरी टालमटोली करती रही.नीतू कुमारी, पीएसआई नगर थाना
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी लड़की से मिलने आया तो, किशोरी को अपने साथ ले जाने का दवाब बनाकर बाइक से ले गया. इस बीच, काम कर घर लौटी उसकी मां ने पुत्री के अपहरण का आरोप लगाकर नगर थाने में शिकायत कराई थी.
अपहरण कर किया गैंगरेप
सर्वाइवर की मां ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 9 जुलाई को सरैया थाने के सिसवनिया गांव के आरोपी कार से आये और उसकी बेटी का अपहरण कर लिया. 9 जुलाई को अपहरण के बाद उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और अगले 28 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया.
शिकायत में क्या कहा गया?
शिकायत में कहा गया, “9 जुलाई को मैंने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन जिला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 5 अगस्त को रात 8 बजे मुझे आरोपी का फोन आया, उसने मुझसे अपनी बेटी को सरैया चौक से ले जाने को कहा, जब मैं वहां पहुंची तो मैंने उसे लावारिस पाया. मैं उसे घर ले गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी."
आरोपियों की तलाशी में जुटी पुलिस की टीम
मुजफ्फरपुर के टाउन पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा, “हमने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है. साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है. उसने आरोपियों की पहचान बता दी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही."
(इनपुट-IANS/महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)