प्रयागराज (Prayagraj) के मऊ आइमा (Mauaima) इलाके में मंगेतर के सामने युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि मऊआइमा इलाके में मंगेतर के सामने युवती से आरोपियों ने छेड़छाड़ किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मुठभेड़ के बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार देर रात को कैफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कैफ राम फल इनारी पुलिया के पास है और कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस और SOG की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली आरोपी कैफ के पैर में लगी और वो पकड़ा गया. वहीं इस मामले में पुलिस दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी कैफ हुआ घायल
(फोटो: क्विंट)
बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो में एसएसपी को टैग करते हुए शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि यह वीडियो मऊआइमा इलाके का है, जहां एक युवक ने मंगेतर के साथ युवती से खुलेआम छेड़छाड़ की. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
मंगेतर के सामने किया था छेड़छाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवती अपने मंगेतर के साथ नदी किनारे बैठी हुई थी, इस दौरान तीनों आरोपी वहां पहुंच गए. पहले उन्होंने मंगेतर की पिटाई की. इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान युवती और उसका मंगेतर लगातार गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपी नहीं माने और अश्लील हरकत करते रहे.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)