राजस्थान में 20 वर्षीय दलित (Dalit) महिला के साथ हुए कथित तौर पर गैंगरेप के मामले में पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने कहा कि मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है, जो फिलहाल फरार है.
9 दिसंबर की रात्रि में हुई घटना
शनिवार को मामले के जांच अधिकारी एसीपी फूलचंद मीना ने कहा, "हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान आरिफ के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी ललित फरार है. उसे पकड़ने की कोशिशें चल रही हैं. घटना 9-10 दिसंबर की मध्यरात्रि को हुई, जब महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर से बस में चढ़ी थी और अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जयपुर जा रही थी."
दोनों आरोपियों ने महिला से कहा था कि चूंकि बस में सीटें भरी हुई हैं, इसलिए वह ड्राइवर के केबिन के अंदर एक सीट पर सो सकती है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. जैसे ही दोनों में से एक ने अपराध किया, दूसरे ने बस चला दी. थोड़ी देर बाद एक यात्री ड्राइवर के केबिन में गया और ड्राइवर से टॉयलेट ब्रेक के लिए बस रोकने को कहा. इसी समय उन्होंने महिला को देखा और उन्हें महिला के साथ ज्यादती का संदेह हुआ.फूलचंद मीना, एसीपी
उसने तुरंत अन्य यात्रियों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने एक ड्राइवर के साथ मारपीट की, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस के जयपुर पहुंचने से पहले ही ड्राइवर वारदात को अंजाम दे चुके थे. गुस्साए यात्रियों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट की, इसके बाद एक आरोपी भागने में सफल रहा. बस में सवार यात्रियों में से एक, जो पेशे से ड्राइवर भी है, बस को जयपुर तक चलाकर ले गया.फूलचंद मीना, एसीपी
दूसरे आरोपी की तलाश जारी
अधिकारी ने आगे कहा, "जब हमें पता चला कि ऐसी घटना हुई है तो हमने एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. हम फरार दूसरे आरोपी ललित की तलाश कर रहे हैं."
किन धाराओं में दर्ज की गई FIR?
मीना ने कहा कि दोनों के खिलाफ 10 दिसंबर को आईपीसी की धारा 376डी (गैंगरेप) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)