उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद के परौली गांव में ग्राम प्रधान पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक दलित शादी (Dalit Wedding) में खलल पैदा करने, बारात को रोकने की कोशिश करने, दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी देने और डराने के लिए तमंचा भी दिखाने का आरोप है.
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है जिसमें ग्राम प्रधान बारात के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर बारात को रोकने की कोशिश करता दिख रहा है.
ये मामला बुलंदशहर जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव पारौली का है जहां दलित की बारात आई थी.
आरोप है कि ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा के घर के आगे से जब बारात निकल रही थी तो ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी और घर के आगे से बारात निकालने पर तमंचे दिखाकर दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
शादी में शामिल रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "ग्राम प्रधान ने दुल्हन के भाई के गले पर तमंचा रखा और जान से मारने की धमकी दी."
एसपी देहात, बजरंग बली चौरसिया ने मामले पर कहा कि
ग्राम प्रधान और 3 अज्ञातों के खिलाफ सलेमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बता दें कि भारत के कई राज्यों में आज भी कई बार दलित शादी में असमाजिक तत्व खलल पैदा करते हैं. कहीं खबर होती है कि दुल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दी गई तो कहीं कुछ और विवाद होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)