ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नेहा चौरसिया मर्डर केस: SNU प्रशासन और 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

18 मई को ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में अनुज सिंह ने स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में छात्रा स्नेहा चौरसिया के हत्या मामले (Sneha Chaurasia murder case) में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. मृतका स्नेहा के पिता ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ ही मृतक अनुज और 3 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सभी के खिलाफ हत्या और साजिश का केस दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या का मामला दर्ज

स्नेहा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने पहले भी उनसे अनुज की शिकायत की थी कि वो उसको परेशान कर रहा है और अनैतिक कार्य के लिए दबाव डाल रहा है. जिसके बाद उन्होंने ये पूरा मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन के संज्ञान में डाला, लेकिन यूनिवर्सिटी ने छात्र पर कोई एक्शन नहीं लिया.

पुलिस ने पीड़ित पिता राजकुमार चौरसिया की शिकायत पर हत्या के आरोपी और मृतक छात्र अनुज, यूनिवर्सिटी प्रशासन, यूनिवर्सिटी कर्मचारी आशुतोष पांडेय, करन और अंशु पर IPC की धारा-302, 354(घ) और 120बी के तहत केस दर्ज किया है.

FIR में क्या है?

FIR के अनुसार, कानपुर निवासी स्नेहा चौरसिया शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए तृतीय वर्ष (समाजशास्त्र) की छात्रा थी. पिछले कई दिनों से उसका क्लासमेट अनुज उसको परेशान कर रहा था. स्नेहा ने इस बारे में पिता राजकुमार चौरसिया को बताया. राजकुमार ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को छात्र अनुज पर कार्रवाई करने के लिए कहा. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अनुज ने 18 मई को स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी.

FIR में पिता राजकुमार ने बताया है कि अनुज ने वारदात से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्नेहा चौरसिया की हत्या का जिक्र किया था. इस वीडियो में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी आशुतोष पांडेय, करन और अंशु का जिक्र है. अनुज ने इस वीडियो को अपने दोस्तों और कॉलेज प्रबंधक से शेयर करना भी बताया था. इन तथ्यों से स्पष्ट है कि मेरी बेटी की हत्या एक साजिश के तहत की गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से समय पर कदम नहीं उठाना भी इसका एक कारण है.

दो महीने पहले स्नेहा ने ईमेल से बताया था पूरा वाक्या

स्नेहा ने अपने उत्पीड़न के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक ईमेल भी भेजा था. उसने इस ईमेल की एक कॉपी अपनी फैमिली को 14 मार्च 2023 को भेजी थी. स्नेहा ने इसमें बताया था कि अनुज ने उस पर एक महीने में चार बार हमला किया था. उसके शरीर पर हमले के कई निशान भी मौजूद हैं. स्नेहा ने ईमेल में ये भी बताया है कि उसकी अनुज से दो साल से दोस्ती थी, लेकिन अंदरूनी विवाद के बाद दोस्ती टूट गई. इसके बाद से ही अनुज उसको लगातार परेशान कर रहा था. जब अनुज ने उसको सीधे तौर पर मारने की धमकी दी, तब जाकर स्नेहा ने विवि प्रशासन को ये ईमेल भेजा था.

18 मई को हुई थी हत्या

18 मई को ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में अनुज सिंह नाम के एक छात्र ने अपनी क्लासमेट स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. छात्रा कानपुर की रहने वाली थी. जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था. दोनों BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ाई करते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×