श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में युवक अपना नाम राशिद खान (Rashid) बताता है और श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का समर्थन करता दिखाई देता है. दर्शकों को इसकी सोच पर गुस्सा आता है. एंकर सवाल पूछती है कि इसकी ट्रेनिंग कहा से मिलती है.
लेकिन वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंचता है. पुलिस मामले की जांच करती है. शुरुआती जांच में ही पुलिस पाती है कि इस युवक का असली नाम विकास कुमार है.
अब आपको बताते हैं पूरी कहानी
कुछ दिनों पहले बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी विकास कुमार ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर दिल्ली में एक संवाददाता से बात करते हुए राशिद खान होने का ढोंग किया. उसने आफताब की हरकत को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसी चीजें गुस्से में होती हैं और सिर्फ 35 नहीं, 36 टुकड़े भी हो सकते थे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी ऐसा कर सकते हैं, उसने कहा कि लोग गुस्से में ऐसी चीजें करते हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है."
वीडियो वायरल होता है, जनता में रोष. पुलिस की कार्रवाई शुरू होती है युवक को 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, "विकास का एक आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा में चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं."
विकास का एक और वीडियो वायरल होता है. इस समय वो पुलिस हिरासत में दिखाई देता है. उसे पत्रकार ने जब सवाल पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया इसके जवाब में विकास कहता है कि, उसने तो बस यूं ही कह दिया उसे क्या पता था, इतनी तगड़ी फिल्म हो जाएगी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने किए पर पछतावा है, तो विकास ने कहा, "मुझे डर है कि मुझे यहां या जेल में मार दिया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)