ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड पुलिस ने आखिर माना- तबरेज अंसारी की हत्या हुई थी 

क्विंट ने बताया था चार्जशीट में झारखंड पुलिस ने हत्या का केस ड्रॉप किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के तबरेज अंसारी हत्याकांड में क्विंट की खबर का असर हुआ है. पुलिस ने अब आरोपियों पर हत्या का चार्ज लगाने का फैसला किया है. पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें हत्या का चार्ज लगाया गया है. इससे पहले चार्जशीट में पुलिस ने हत्या का चार्ज ड्रॉप कर दिया था, जिसका खुलासा क्विंट ने किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने अब क्या कहा है?

पुलिस ने पूरक चार्जशीट में कहा है कि पहले उसने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का आरोप ड्रॉप करने का फैसला किया था. लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि तबरेज के साथ मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. इस बिना पर ही अब सभी आरोपियों पर हत्या का मामला चलाने का फैसला किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो नए आरोपी भी बनाए हैं...इन आरोपियों के नाम विक्रम मंडल और अतुल महली हैं.

सेक्शन 302 लगने से खुश तबरेज की पत्नी

किन आरोपियों पर लगाया गया हत्या का आरोप

  1. विक्रम मंडल
  2. अतुल महली
  3. भीमसेन मंडल
  4. कमल महतो
  5. सुनामो प्रधान
  6. प्रेम चंद महली उर्फ मंगला महली
  7. सुमंत महतो
  8. मदन नायक
  9. चामु नायक
  10. महेश महली
  11. कुशल महली
  12. सत्यनारायण नायक
  13. प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल


मैं खुश हूं कि हत्या का चार्ज लगाया गया है. जांच एजेंसियों और प्रशासन पर थोड़ा भरोसा लौटा है. ये हमारे लिए अच्छी खबर है. आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 
क्विंट से तबरेज की पत्नी शाइस्ता

क्विंट का खुलासा क्या था?

क्विंट ने ही सबसे पहले तबरेज अंसारी की मौत से जुड़ा चार्जशीट हासिल किया था और खुलासा किया था जिस तबरेज को भीड़ से पीटते हुए पूरे देश ने देखा, उसकी हत्या का आरोपी किसी को नहीं बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने वो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी हासिल की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार्जशीट में हत्या का चार्ज ड्रॉप कर दिया था. इसके साथ ही हमने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखाकर वरिष्ठ वकीलों की राय भी ली थी कि क्या पुलिस को हत्या का आरोप ड्रॉप करना चाहिए था.

कैसे हुई थी तबरेज की हत्या?

17 जून को झारखंड के सरायकेला में तबरेज को भीड़ ने बुरी तरह पीटा था. तबरेज जमशेदपुर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे जब उन्हें भीड़ ने रोका और बाइक चोरी का आरोप लगाया. भीड़ ने तबरेज को सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा और पीटा. इस दौरान तबरेज से जबरन जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगवाए गए. इस वारदात एक वीडियो भी वायरल हुआ.

पुलिस मौके पर देर से पहुंची और फिर तबरेज को अस्पताल ले गई. तबरेज को बुरी तरह चोट लगी थी लेकिन डॉक्टरों ने उसे जेल भेजने लायक करार दे दिया. चार दिन बाद तबरेज की मौत हो गई. हाल में तबरेज की पत्नी शाइस्ता ने कहा था कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो फांसी लगा लेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×