ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुजारियों की ठगी: पुलिस ने खोदी जमीन, दो पैरों पर चलता हुआ निकला 'सबूत'

Unnao: पुलिस ने युवक समेत 3 पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में धन के लालच में धर्म के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है. उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर के रहने वाले चार लोगों ने नवरात्रि में एक युवक को 'भू-समाधि' दिला दी. जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला. पुलिस ने युवक समेत 3 पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नवरात्रि में बड़ी रकम इकट्ठा करने की लालच में आस्था के नाम पर षड्यंत्र रचा गया. आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के रहने वाले शुभम गोस्वामी को नवरात्रि पर 'भू-समाधि' दिला दी गई. शुभम गोस्वामी ने करीब 6 फिट गड्ढे को खोदकर 'समाधि 'ली. बताया जा रहा है कि समाधि का गड्ढा खोदने में शुभम के पिता विनीत भी शामिल थे.

शुभम करीब 4-5 साल से गांव के बाहर झोपड़ी में रहते थे. पुजारी के संपर्क में आकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि पुजारी मुन्नालाल और शिवकेश दीक्षित ने आस्था के नाम पर ठगने का प्लान बनाया. पुजारियों ने युवक से नवरात्रि पर्व के मौके पर बड़ी रकम कमाने के उद्देश्य से भू-समाधी दिलवा दी.

पूजा पाठ पर विश्वास रखने वाला युवक शुभम भू-समाधि के लिए राजी हो गया और बीते रविवार की शाम शुभम ने 6 फिट के गड्ढे में 'भू समाधि' ले ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब गांव के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस गांव पहुंची और भू-समाधि लेने वाले युवक को गड्ढे से बाहर निकाला. युवक को बचाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आस्था के नाम पर की गई ये करतूत सामने आई.

पुलिस ने शुभम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुजारी मुन्नालाल व शिवकेश दीक्षित समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद जेल भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×