उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले की एक सोसाइटी में 19 साल की महिला सुरक्षाकर्मी (Women Security-Guard) के साथ गैंगरेप और हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है.
आरोप है कि तीन आरोपियों ने पहले सोसाइटी के बेसमेंट में महिला के साथ गैंगरेप किया, फिर कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. महिला सुरक्षाकर्मी की अब अस्पताल में मौत हो चुकी है.
क्या है मामला?
झारखंड की रहने वाली 19 साल की युवती गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में अपनी मौसी के घर रहती थी और सृष्टि हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर नौकरी कर रही थी. साथी सुरक्षाकर्मी के बयान के अनुसार, "दोपहर में सुपरवाइजर अजय सिंह का फोन आया और कुछ काम के बहाने युवती को अंदर बेसमेंट में बुलाया. वो आधे घंटे बाद वापस लौटी तो हालत खराब लग रही थी और गुमसुम थी."
मामले में युवती के मौसेरे भाई ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय सहित दो अज्ञात युवकों पर गैंगरेप, मारपीट करने, कपड़े फाड़ने की FIR दर्ज कराई है.
पुलिस ने क्या कहा?
ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रविवार, 27 अगस्त की दोपहर युवती के मौसेरे भाई ने डायल-112 को कॉल करके तीन युवकों द्वारा गैंगरेप की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सहकर्मियों ने उसे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी स्थित वृंदावन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. गाजियाबाद में प्राथमिक इलाज के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां वो वेंटिलेटर पर थी.
युवती ने कागज पर लिखा बयान, इलाज के दौरान मौत
DCP विवेक चंद्र यादव के अनुसार, "सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. वो बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन युवती ने कागज पर लिखकर बयान दिया है. इसमें उसने घटना में सिर्फ सुपरवाइजर अजय के शामिल होने की बात लिखी है. बाकी दो अज्ञात युवकों का जिक्र लिखित बयान में नहीं है."
इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
मामले में वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई है, लेकिन उसमें कुछ नजर नहीं आ रहा.
सफदरजंग हॉस्पिटल में सोमवार, 28 अगस्त की सुबह युवती की मौत हो गई.
गैंगरेप के बाद जहर देने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर युवती को जबरदस्ती पिला दिया. डॉक्टरों ने भी प्राथमिक जांच में जहर की पुष्टि की है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि युवती ने खुद जहर खाया या उसे खिलाया गया. फिलहाल मुख्य आरोपी सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय गिरफ्तार है.
परिजनों ने क्या कहा?
युवती की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. उसके मौसेरे भाई ने कहा, "मेरी बहन की हालत बहुत गंभीर थी. उसके कपड़े फटे हुए थे. मुंह से झाग आ रहा था. गाजियाबाद में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, जहां वो वेंटिलेटर पर थी. सोमवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)