उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में 15 वर्षीय लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा मौत के हवाले करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला मैनपुरी के नगला पजावा इलाके का है. मृतका के भाई ने बताया कि 16 मई की दोपहर बहन और वह दोनों घर पर अकेले थे. तभी घर के पास रहने वाला एक युवक उनके घर आया और लड़की के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. लड़की के जलने पर उसने शोर मचाया, जिससे घर और आसपास के लोग जमा हो गए. आग बुझाया गया फिर गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया.
जिला अस्पताल ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हालांकि, इलाज के दौरान किशोरी लड़की ने दम तोड़ दिया.
मृतका के परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने और उसे जिंदा जलाकर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय होकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने धारा 302 और 452 के तहत FIR दर्ज किया है. SSP विनोद कुमार ने तीन टीमों का गठन कर आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि "मामले के संबंध में किशोरी के पिता राजेश कुमार ने मोहल्ले के सजातीय लड़के अंकित कुमार के खिलाफ अकसर परेशान करने, छेड़छाड़ करने और जलाकर हत्या करने के संबंध में तहरीर दी है. इसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना कोतवाली पुलिस टीम की तरफ से प्रयास किए जा रहा हैं. लॉ एंड ऑर्डर संबंधी कोई समस्या नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)