(अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)
"इन्हें ऐसी सजा देना की गरीब लड़कियां जी सकें और अपना सपना पूरा कर सकें". उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक युवती ने अपने सुसाइड लेटर में ये लिखकर जान दे दी. युवती छेड़छाड़ और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान थी. 19 मार्च को युवती ने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है मामला?
युवती ने सुसाइड से पहले एक लेटर लिखा था. जिसमें उसने कुछ युवकों का नाम लेते हुए छेड़खानी, उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश और डराने-धमकाने का आरोप लगाया था. सुसाइड लेटर में युवती ने लिखा था-
"ये अमीर लोग हैं, इनका सामना करने की हिम्मत अब और नहीं रही मेरे अंदर. लेकिन मेरे घर वालों पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए. लेकिन सर अब तो सुनोगे कोई मेरी बात मरने के बाद. इन्हें ऐसी सजा देना कि गरीब घर की लड़कियां जी सकें और अपना सपना पूरा कर सकें."
दरअसल पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना इलाके का है. जहां एक युवती की आत्महत्या से मौत हो गई है. छेड़छाड़ से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है. सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि,
"मेरी मौत के जिम्मेदार हरज्ञान, इमरत और कमल सिंह हैं. मैंने सबके सामने हाथ-पैरे जोड़े, लेकिन हम गरीब लोगों की किसी ने भी नहीं सुनीं."
इसके साथ ही सुसाइड लेटर में मृतका ने अपनी दोस्त काजल और एक अन्य युवक विकेश के नाम का भी जिक्र किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है. पुलिस ने IPC की धारा- 354/ 354(क), 354(ख), 354 (ग), 354 (घ)/ 452/ 504/ 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी विकेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)