ADVERTISEMENTREMOVE AD

Varanasi: BHU का छात्र 2 दिन से लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

LBS हॉस्टल के वार्डेन डॉ. आरएस मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल का मोबाइल फोन शुक्रवार रात 11 बजे के बाद से बंद आ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ढाई साल पहले लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को BHU का एक और छात्र लापता हो गया है. इसकी सूचना से लंका थाने के पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार से लापता है छात्र

जानकारी के मुताबिक लापता छात्र उज्ज्वल तिवारी BHU में बी-वोक की पढ़ाई कर रहा था. वह लाल बहादुर शास्त्री (LBS) हॉस्टल में रहता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे तक वह अपने रूममेट के साथ ही था. उसके बाद कहां चला गया किसी को नहीं पता. तब से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है. उसने बीते 2-3 दिनों में अपने खाते से 80 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन भी किया था. इसको लेकर परिवार में तरह-तरह की शंका उत्पन्न हो रही है.

उज्जवल के पिता ने दी लंका थाने में तहरीर

उज्ज्वल के पिता प्रकाश चंद्र तिवारी ने लंका थानाध्यक्ष को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले को लेकर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह से बात की है. उन्होंने अपने स्तर से छात्र का पता लगाने की बात कही है.

LBS हॉस्टल के वार्डेन डॉ. आरएस मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल का मोबाइल फोन शुक्रवार रात 11 बजे के बाद से बंद आ रहा है.

कई बच्चों से लिया था उधार

इसके साथ ही डॉ. मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल ने कई छात्रों से पैसा उधार लिया था. किसी से 10 हजार तो किसी से 5 हजार उधार लिया था. पैसा क्यों लिया इसकी जानकारी नहीं है. वहीं जब बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सारा बैलेंस जीरो हो गया है. सारा पैसा कार्ड स्वैप कर निकाल लिया गया है.

लंका थाने के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस

ढाई साल पहले भी बीएचयू में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी थाने से लापता हो गया था. जिसकी मौत की पुष्टि हुई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लंका थाना के 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा शुक्रवार को दर्ज कराया गया है. 24 घंटे के अंदर ही बीएचयू आर्ट्स फैकल्टी के छात्र के गायब होने की सूचना से हड़कंप मचा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×