उत्तर प्रदेश (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण ((Molestation of girl students in Shahjahanpur) का मामला सामने आया है. एक अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अली स्कूल में कंप्यूटर का टीचर है.
शिकायत में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि, आरोपी शिक्षक नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता था. छात्राओं ने जब यह बात अपने घरवालों को बताई तो कई पेरेंट्स 12 मई को स्कूल पहुंचे और वहां प्रिसिंपल से शिकायत की.
वहीं शिकायत में अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब प्रिसिंपल से अभिभावकों ने शिकायत की तो उस दौरानवो और सहायक अध्यापिका साजिया भी आरोपी शिक्षक मोहम्मद अली का पक्ष लेने लगे.
लिखित शिकायत पर स्थानीय शाहजहांपुर पुलिस ने तिलहर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 352, 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(va) के तहत आरोपी शिक्षक मोहम्मद अली, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापिका साजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शाहजहांपुर के एसपी देहात संजीव वाजपेई ने क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बताया कि-
आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.संजीव वाजपेई, शाहजहांपुर के एसपी
तीनों आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की गई है. प्रिसिंपल अनिल कुमार और सहायक अध्यापिका साजिया को सस्पेंड कर जांच विभागीय समिति को दे दी गई है. वहीं आरोपी शिक्षक मोहम्मद अली की सेवा समाप्ति के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)