भारत के दिग्गज पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि हम जंतर मंतर पर फिर से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं और जब तक WFI अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. उधर,
मीडिया को संबोधित करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि "हमारी बात नहीं सुनी जा रही, जल्द से जल्द FIR दर्ज हो, हमें न्याय मिले, कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन नहीं, न्याय मिलने तक धना जारी रहेगा"
विनेश फोगाट ने कहा कि खिलाड़ी कह रहे हैं कि हैरेसमेंट हो रहा है, तीन महीने से मेंटल टॉर्चर से जूझ रहे हैं. हम नहीं सुरक्षित हैं तो फिर कौन सुरक्षित है. मंत्रालय और कमेटी से तीन महीने से जवाब मांगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न वक्त मिल रहा है और न ही जवाब.
"कमेटी में जितने लोग हैं, वे सभी राजनीतिक रूप से कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं. हमने 2 दिन पहले लिखित रूप से पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई"विनेश फोगाट
वहीं, महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि "हमें पहले भी भरोसा था, अभी भी भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. इसीलिए हम जनता के सामने आए हैं. पीएम मोदी से भी गुहार है कि वे हमारी सुनें, हम बस इतना चाहते हैं कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में जाएं. हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है, उस पर कार्रवाई हो. इतने दिनों में लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिया है हम खत्म हो चुके हैं, इसलिए धरना कर रहे हैं." उन्होंने अपील करते हुए कहा, हमें झूठे साबित मत करो.
वहीं, 7 महिला पहलवानों ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से 48 घंटे में जवाब मांगा है.
रेसलर्स का कहना है कि WFI के चीफ बृजभूषण ने महिला रेसलर्स का यौन शोषण किया है. और वह रेसलर्स के साथ अच्छे से पेश नहीं आते हैं. रेसलर्स विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पहलवानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस भी सिंह पर केस दर्ज नहीं कर रही है.
उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है. महिला पहलवानों ने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
बता दें, जनवरी में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ने एक 'ओवरसाइट कमेटी' के गठन की घोषणा की थी जो WFI और उसके चीज चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह और बाकी कोचों के ऊपर लगे आरोपों की जांच करेगी. कमेटी को जिम्मेदारी दी गई थी कि वे इस मामले की रिपोर्ट मिनिस्ट्री को करेंगे. ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम के नेतृत्व में इस कमेटी में पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व शटलर तृप्ति मुर्गुंडे, SAI सदस्य राधिका श्रीमन, टारगेट ओलंपिक पोडियम प्लान के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन, और CWG स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)