ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, कैमरे में कैद हुई वारदात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3 जून को रायबरेली जिले के कोरिहार गांव से एक शख्स को गिरफ्तार किया, उस पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उस शख्स की पहचान धर्मराज के रूप में हुई है. जब वो अपनी पत्नी संगीता को कथित तौर पर पीट रहा था तब उसने नशा किया हुआ था. आरोप है कि शख्स ने अपने 6 साल के बेटे के सामने ही अपनी पत्नी को मार डाला.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब ये घटना घट रही थी तो बाकी के गांव वाले खड़े होकर देख रहे थे.

गांव के लोगों ने बताया कि ‘वो एक शराबी है और उसने अपनी पत्नी को मंगलवार को पीटना शुरू कर दिया. पत्नी ने मदद मांगी लेकिन धर्मराज के माता-पिता ने कोई मदद नहीं की. सुबह हमें पता चला कि उसकी मौत हो गई है.’

रायबरेली पुलिस का कहना है कि संगीता के मृत शरीर को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हमें खबर मिली कि कोरिहार गांव में एक महिला को मार दिया गया है. जब हम वहां पहुंचे और जांच की तो हमें एक दिन पहले शाम का पति का पत्नी को पीटते हुए वीडियो के बारे में पता लगा. हमने उस वीडिया का संज्ञान लिया है. उसकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
नित्यानंद राय, रायबरेली पुलिस

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के पति के खिलाफ FIR दायर की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×