उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में 13 साल की मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई. आरोप है कि बदमाशों ने 13 साल की नाबालिग दलित लड़की को पहले अगवा किया फिर रेप और आखिर में उसकी हत्या कर दी. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है, जिससे पता चला है कि बच्ची के जिस्म पर सात चोट के निशान हैं और दुष्कर्म की पुष्टि होने की जानकारी मिली है.
उन्नाव पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच हो रही है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, दलित किशोरी की मौत मामले में IG रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह घटना स्थल पहुंची हैं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर CO बांगरमऊ और SO बांगरमऊ की क्लास लगाई. वहीं, IG ने घटना के खुलासे के लिए सख्त चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला?
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक दलित परिवार की (13) साल की लड़की रविवार रात अचानक गायब हो गई थी. घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद घरवालों ने बांगारमऊ पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी. जिसके बाद सोमवार को गांव से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर उन्नाव बालामऊ रेल मार्ग पर पटरी के किनारे लड़की का शव मिलने की खबर गांव पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई और तो और मासूम के प्राइवेट पार्ट में गहरे चोट के निशान भी पाए गए हैं. इसके अलावा सर की दोनों हड्डियां टूटी हुई है, सीने पर चोट का निशान हैं. चेहरे पर गंभीर चोट है. हाथों में भी चोटे आई हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की मासूम किशोरी के साथ किस तरह से हैवानियत हुई होगी.
डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. डॉक्टर मनोज कुमार और डॉक्टर पवन अग्रवाल की देख-रेख में पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी होने से मौत होने की पुष्टि हुई है. सिर की दो हड्डियां टूटी मिली. सिर में तीन बड़े और तीन छोटे जख्म दिखे हैं. जांच दौरान किशोरी के प्राइवेट पार्ट में अंदरुनी चोट पाई गई. डॉक्टरों ने एहतियातन दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड बनवाई है.
वहीं लड़की के मामा का आरोप है कि उसकी भांजी के साथ दुष्कर्म हुआ है पर पुलिस ने यह धारा नहीं लगाई. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में चौबीस घंटे बीतने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एडिशनल एसपी शशि शेखर का भी वही कहना है कि जांच चल रही है कार्रवाई की जाएगी.
स्वाट सर्विलांस का भरोसा, थाना पुलिस के हाथ खाली
घटना की जानकारी के बाद एसपी ने मौके पर स्वाट, सर्विलांस की टीमों को एक्टिव किया है. टीम मौके पर पहुंचकर एविडेंस लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, कई संदिग्ध के घरों पर दबिश दी फिलहाल अभी सफलता हाथ नही लगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)