ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: पुलिस पर गैंगरेप को छेड़छाड़ बनाने का आरोप- सर्वाइवर ने दी आत्महत्या की धमकी

सर्वाइवर का आरोप है कि उस पर फैसले का दबाव भी बनाया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलीगढ़(Aligarh) पुलिस का FIR लिखने में खेल करने का मामला सामने आया है. एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई, जिसका आरोपियों द्वारा वीडियो भी बनाया गया और धमकाने के लिए युवती तक को भी भेज दिया. पुलिस पर गैंगरेप की घटना को छेड़खानी की धाराओं में दर्ज कर घटना को हल्का करने का प्रयास करने का आरोप लगा है. सर्वाइवर ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. घटना 14 अप्रैल की है, सर्वाइवर की यह भी शिकायत है कि आरोपी उसे धमका रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के एक गांव में 14 अप्रैल को एक युवती खेत से अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान युवती को गांव के ही नामजद दो युवकों द्वारा रास्ते में पकड़ लिया गया और उसे जबरन कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई. नशे की हालत में युवती को खींचकर पास में ही जंगली झाड़ियों में ले गए और वहां जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों ने बनाया घटना का वीडियो

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सर्वाइवर उसके साथ हो रही रेप की जघन्य घटना को अंजाम देने के दौरान विरोध दर्ज कराती हुई दिख रही है. सर्वाइवर का कहना है कि आरोपित युवकों ने घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो फोटो बनाए और वायरल करके वीडियो युवती तक पहुंचाया. वहीं, एक फोटो सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस पर भी लगा डाला.

गलत धारा में FIR दर्ज करने का आरोप

यह सब देख शांत बैठी युवती व उसके परिवारीजन क्षेत्राधिकारी अतरौली के पास न्याय के लिए पहुंचे. जहां शिकायत पत्र में पूरी घटना बताई गई. लेकिन अतरौली थाना पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत के बावजूद भी मात्र छेड़खानी व आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, ऐसा आरोप सर्वाइवर के परिवार ने लगाया है.

न्याय न मिलने पर सर्वाइवर ने दी आत्महत्या की धमकी

सर्वाइवर युवती का कहना है कि वह आरोपित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है. वह आगे पढ़ना भी चाहती है. अगर उसे न्याय ना मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. आपको यहां यह भी बताते चलें कि युवती पर फैसला करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अतरौली शिव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने युवती के भाई द्वारा शिकायत पत्र देने की बात कही और संबंधित थाना पुलिस को जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×