ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: सूचना विभाग के सभी पुरुष कर्मचारियों पर महिला कर्मी से छेड़छाड़ का आरोप

"उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय में शराब का सेवन किया."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnav) में सूचना विभाग के सारे पुरुष कर्मचारियों पर महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ और अपमानित करने के आरोप लगे हैं और मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

सूचना विभाग के उप-निदेशक से लेकर हर पुरुष कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिलाधिकारी ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 अप्रैल, गुरुवार को उन्नाव के सूचना विभाग के उप-निदेशक समेत सभी पुरुष कर्मियों पर महिला सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ और उन्हें अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे थे तब सूचना विभाग में आउटसोर्सिंग का काम करने वाली एक महिला कर्मी ने बताया कि सारी घटना 5 अप्रैल को घटी जब जिला सूचना अधिकारी छुट्टी पर थीं.

महिला कर्मी ने बताया कि, "इस दौरान उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय में शराब का सेवन किया और सूचना विभाग का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सभी पुरुष कर्मचारियों के सामने सुधीर कुमार ने बहुत ही गंदे तरीके से मेरा हाथ पकड़ा और मेरी पीठ पर हाथ मारा."

महिला कर्मी इस शिकायत के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट विजेता के साथ पीड़ित महिला कर्मी को सदर कोतवाली भेजा और सूचना विभाग के उप निदेशक सुधीर कुमार समेत सभी पुरुष कर्मियों पर छेड़छाड़ और महिला को अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×