उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) पर एक और बड़ा आरोप लगा है..इस बार मामला चंदौली (Chandauli) का है जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक 19 साल की लड़की की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई और हत्या का आरोप कानून की हिफाजत करने वाली पुलिस पर ही है.
घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने 2 पुलिसवालों की जमकर पिटाई भी कर दी. इतना ही नहीं सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर चक्काजाम कर वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. जान गंवाने वाली लड़की के भाई ने पुलिस वालों पर रेप और मर्डर का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
घटना के बाद समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
चंदौली में सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के निवासी और बदर बालू के कारोबारी कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. आरोप है कि पुलिस टीम ने कारोबारी के परिवार को बुरी तरह पीटा. इस दौरान 19 साल की कारोबारी की बेटी सामने दिख गई तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि एक सिपाही ने उसके साथ रेप किया, जोर जबरदस्ती और मारपीट में उसकी मौत हो गई. अगले महीने यानी जून में उसकी शादी होनी थी.
घटना के 2 घंटे बाद दो सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
भाई ने लगाया बहन के साथ रेप का आरोप
कन्हैया यादव के बेटे का कहना है कि शाम 5 बजे के आसपास 25 पुलिसकर्मियों और 2 महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस वाले पहुंचे. घर पर पहुंचते ही घरवालों को पीटने लगे, दोनों बहनों को पीटा 19 साल की छोटी बहन के साथ रेप किया. एक बहन विरोध कर रही थी तो इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
गुस्से में ग्रामीण
घटना से गुस्साए ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर अमड़ा, जमानियां मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की. डायल 112 नंबर पुलिस बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ दो पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी. एक पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी बोले लड़की ने सुसाइड किया
चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का गैर जमानती वारंट निकला था. 4:30 बजे पुलिस दबिश देने पहुंच गई थी पूरी कार्यवाही का वीडियो भी है. आरोपी नहीं मिला तो पुलिस टीम लौट आई. शाम 6 बजे पता चला कि युवती की मौत हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि,
प्रथम दृष्टया पता चलता है कि ज्योति ने सुसाइड किया है फिर भी जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. जांच के निर्देश दिए गए हैं घटनास्थल पर 5 थानों की फोर्स मौजूद है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
SP ने मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की नहीं हो पाई है. मृतक के गले पर खरोच और जबड़े में हल्के चोट का निशान है. इंटरनल एक्सटर्नल पार्ट्स पर किसी तरह की कोई और चोट नहीं आई है. SP ने आगे बताया कि
"विसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर घटना का रिक्रिएशन कर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. जांच में अगर अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी."
पुलिस का आरोप है कि कन्हैया यादव अवैध तरीके से बालू का भंडारण कर बेचता है, इस मामले को लेकर पुलिस पहले भी दबिश दे चुकी है.
घटना की जानकारी होते ही सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन सहित बड़ी संख्या में एसपी नेता मौके पर पहुंच गए. एसपी नेताओं ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की साथ ही घटना की जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)