ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनपुरी में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर मारपीट का आरोप, हुए लाइन हाजिर

Mainpuri: मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे भी मांगे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के मैनपुरी (Mainpuri) पुलिस के ऊपर एक दलित युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली. SSP ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

मैनपुरी जनपद के रकरी गांव में रहने वाले अमर सिंह कठेरिया ने पुलिस पर अपने बेटे दशरथ कठेरिया के साथ 8 अगस्त को मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसी के बाद कहा जा रहा है कि 9 अगस्त की रात 45 साल के दशरथ कठेरिया ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

दशरथ कठेरिया के पिता अमर सिंह कठेरिया ने क्विंट से बात करते हुये बताया कि दशरथ कठेरिया और बृजेश कठेरिया दोनों सगे भाई हैं. परिवार के आपसी विवाद को लेकर 8 अगस्त को ब्रजेश ने अपने भाई दशरथ कठेरिया के खिलाफ रकरी चौकी पर तहरीर दी थी. इसके बाद में पुलिस ने दशरथ कठेरिया को चौकी पर बुलाया था, जहां पर उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद में पुलिस ने 151 में चालान करके SDM कोर्ट में पेश किया था, जहां से दशरथ कठेरिया को जमानत दे दी गयी थी.

बुजुर्ग अमर सिंह ने पुलिस पर अपने पुत्र दशरथ के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुये बताया कि

"SDM के यहां से जमानत मिलने के बाद चौकी पर तैनात दो सिपाही पुष्पेन्द्र और अजीत ने दशरथ को फोन करके फिर चौकी पर बुलाया था, जिसके बाद में दशरथ के साथ दोबारा से मारपीट की गयी. रात के समय में दशरथ इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अवसाद में था."
0

पिता ने पुलिस पर पैसे मांगने का लगाया आरोप

अमर सिंह ने बात करते हुए आगे बताया जब पुलिस ने पहले दशरथ को बुलाया था, तभी उससे आरोपी पुलिस कर्मियों ने 5 हजार रुपये की मांग की थी. दशरथ ने 3 हजार रुपये दे दिये थे. उसके बाद भी दशरथ का चालान कर दिया गया था. जमानत हो जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने फोन पर कहा था, "कहां है तू...कितना बड़ा गुंडा है चौकी पर आ..." जिसके बाद में दशरथ चौकी पर चला गया था.

मृतक के पिता के अनुसार, चौकी पर आरोपी पुलिस कर्मियों ने फिर दशरथ के साथ मारपीट की. घर आने पर दशरथ ने बताया कि कोहनी, पेट और पीठ में दर्द हो रहा है. दशरथ कह रहा था मेरी बहुत बेईज्जती हुई है. ये कहते हुए दशरथ ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारपाई में लगी रस्सी निकाल करके लगाई फांसी

अमर सिंह बताते हैं कि उसी दिन रात में सभी लोग नीचे कमरे में सो रहे थे. हम सड़क पर सो रहे थे. रात में करीब 1 बजे दशरथ की बड़ी बेटी को कुछ अजीब लगा तो वह ऊपर बने कमरे में अपने पापा (दशरथ) को देखने के लिए गयी. दशरथ ने फांसी लगा ली थी. इसके बाद उसकी बेटी चिल्लाने लगी. चीख चिल्लाहट सुनकर घर और मोहल्ले के सभी लोग जाग गये. जब ऊपर कमरे में जाकर देखा तो चारपाई में पैरों की तरफ लगी हुई रस्सी खुली थी. उसी रस्सी के सहारे दशरथ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस कर्मियों के खिलाफ दी शिकायत, नहीं हुई FIR दर्ज

पिता अमर सिंह ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद में अभी तक आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है. मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि

परिजनों के दिये शिकायती पत्र के मुताबिक दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. भोगांव CO को पूरे मामले की जांच सौंपी गयी है. जांच पूरी होने के बाद सिपाहियों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया जायेगा. तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी करवाते हुए बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है. केवल हैंगिंग के ही निशान मिले हैं. पूरे शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ वकील प्रशांत पुंढीर बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले आदेश दिया था SC/ST एक्ट में जांच होने के बाद FIR दर्ज होगी जिसे बाद में सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में बिल पेश करके पास किया था. ऐसे मामले में तत्काल FIR दर्ज होगी. पुलिस को FIR दर्ज करनी चाहिए थी और मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश होने चाहिए थे, जो अभी तक मैनपुरी प्रशासन ने नही दिए हैं. यहां पर आरोपी पुलिस कर्मियों को केवल लाइन हाजिर किया गया है.

(इनपुट-शुभम श्री वास्तव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×