ADVERTISEMENTREMOVE AD

DDA Housing Scheme: कैसे पता करें फ्लैट मिला की नहीं, यहां जानें सभी जानकारी

DDA की विशेष आवासीय योजना 2021 के लिए ड्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे से शुरू हो गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की विशेष आवासीय योजना 2021 के लिए ड्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे से शुरू हो गया है. इस स्कीम के तहत दिल्ली में कई जगहों पर विभिन्न कैटेगरियों के 18,335 फ्लैटों की पेशकश की जाएगी. ये ड्रा डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायाधीशों की उपस्थिति में हो रहा है. तो चलिए जानते हैं कि इसे कौन ले सकता है. इसका लोकेशन क्या है और कैसे मिलेगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने प्रकार के फ्लैट उपलब्ध हैं?

DDA के पास चार प्रकार के फ्लैट उपलब्ध हैं. EWS, LIG (lower-income group), HIG (higher income group) और MIG (middle-income group(.

इन फ्लैटों की कीमत कितनी है?

DDA के पास अलग-अलग फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग है. EWS फ्लैट की कीमत 10 लाख से 29.50 लाख रुपये तक है. LIG फ्लैट की कीमत 14.15 लाख से 22.80 लाख रुपये तक है. वहीं, HIG फ्लैट की कीमत 1.44 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये तक है, जबकि MIG फ्लैट की कीमत 59 लाख से 1.24 करोड़ रुपये तक है.

इन फ्लैटों की संख्या कितनी है?

DDA के पास 18335 फ्लैट हैं, जो अलग-अलग श्रेणी के हैं. EWS फ्लैटों की संख्या 5702 है. LIG फ्लैटों की संख्या 11452 है, जबकि HIG फ्लैटों की संख्या 205 है. वहीं, MIG फ्लैटों की संख्या 976 है.

कितने लोगों ने आवेदन किया है?

DDA को अब तक इस आवास योजना के लिए 22,170 आवेदन मिले हैं. लेकिन केवल 12,400 लोगों ने ही भुगतान किया है. यानी 18335 फ्लैटों में से 12400 के लिए ही पेमेंट आई है. ऐसे में हो सकता है कि इन 12400 आवेदकों में से सभी को घर मिल जाए2E

कब लॉन्च हुई थी योजना?

DDA की ये स्कीम पिछले साल 23 दिसंबर 2021 को योजना शुरू की गई थी और 10 मार्च को बंद कर दी गई थी.

कैसे पता चलेगा कि ड्रॉ में हमारा नाम आया की नहीं?

आम जनता dda.golivecast.in पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से ड्रॉ का सीधा प्रसारण देख सकती है. इसी से आपका नाम ड्रॉ में आया कि नहीं ये पता चल जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×