ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में घर में लगी आग, बुजुर्ग की मौत

जिंदा जले मृतक की पहचान महेंद्र यादव के रूप में हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में एक घर में भीषण आग लगने से 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

आग बुझाने के लिए कम से कम दो दमकलों को मौके पर भेजा गया।

घटना दोपहर 1.48 बजे की है। दमकल विभाग के मुताबिक, यह घटना नजफगढ़ के खैरा रोड स्थित कृष्णा विहार पूर्व की है।

दमकल विभाग ने कहा कि आग ने घरेलू सामान, बिस्तर, सोफा और फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकलकर्मियों ने घर के एक कमरे से एक पुरुष का जला हुआ शव बरामद किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में जिंदा जले मृतक की पहचान महेंद्र यादव के रूप में हुई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

इस बीच, मथुरा रोड में हुई एक अन्य आग की घटना में सात झुग्गियां जल कर खाक हो गईं।

दमकल विभाग को तड़के 3.51 बजे फोन आया और स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×