ADVERTISEMENTREMOVE AD

थप्पड़ मारा तो किसी ने घसीटा-खून तक निकला,MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर जमकर बवाल

MCD Election: AAP विधायक आतिशी ने कहा, "MCD में बीजेपी ने देश को दिखा दिया है कि यह गुंडों की पार्टी है."

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी है. एमसीडी (MCD) स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अब 27 फरवरी को होगा. इसका ऐलान शुक्रवार को मेयर शैली ओबेरॉय ने किया. इससे पहले लगातार तीसरे दिन भी सदन में हंगामा जारी रहा. सिविक सेंटर में स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान मेयर ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया, जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जमकर झड़प हुई और बात हाथापाई तक आ गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD में शुक्रवार को क्या हुआ?

  • काउंटिंग के दौरान एक वोट को मेयर ने अनवैलिड घोषित कर दिया. इसी फैसले के बाद हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, मेयर ने जोर देकर कहा कि परिणाम अमान्य वोट के बिना घोषित किया जाएगा.

  • AAP द्वारा संचालित नगर निगम के 250 पार्षदों में से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के लिए छह सदस्यों का चयन करने के लिए मतदान किया.

  • जल्द ही, सदन में अराजकता फैल गई-दोनों पक्षों के पार्षदों ने चिल्लाते हुए एक दूसरे को घूंसे, लात, थप्पड़ और धक्का दिया. कुछ पार्षदों के कुर्ते फटे नजर आए. इनमें से एक गिर भी गया.

  • एक वोट को अमान्य घोषित करने के बाद, शैली ओबेरॉय BJP पार्षदों के निशाने पर आ गईं. कुछ बीजेपी पार्षदों ने "जय श्री राम" के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. इसके बाद AAP नेताओं ने, "आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद" के नारे लगाए.

  • AAP विधायक आतिशी ने कहा, "MCD में बीजेपी ने देश को दिखा दिया है कि यह गुंडों की पार्टी है. जब बीजेपी को पता चला कि वह एक वोट से हार रही है, तो उन्होंने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. दिल्ली की पहली महिला मेयर को जीवन बचाने के लिए खुद अपना बचाव करना पड़ा. बीजेपी के लोग टेबल पर चढ़ गए और मेयर को धमकी दी."

  • बीजेपी ने आतिशी मार्लेना पर महिला पार्षदों को उकसाने का आरोप लगाया.

  • सदन को बाद में स्थगित कर दिया गया. इसकी बैठक सोमवार को होगी.

बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं. AAP ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है. बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी प्रत्याशी हैं.

जनवरी से अब तक AAP और बीजेपी पार्षदों में कई बार सदन में लड़ाई हो चुकी है. पिछली बार मेयर चुनने के लिए वोटिंग के दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों ने एक-दूसरे से हाथापाई की थी, जिसके कारण कई बार मेयर का चुनाव टालना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें