दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर यानी महापौर का चुनाव आज है, इस चुनाव में हाल ही में चुने गए पार्षद मतदान करेंगे. इससे पहले 6 जनवरी को मतदान होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों के बीच झड़प के बाद सदन की पहली बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.
दिल्ली का मेयर कैसे चुना जाता है? आम आदमी पार्टी और बीजेपी में झड़प की क्या वजह थी? दोनों पार्टियों से कौन हैं, मेयर पद का उम्मीदवार? और आठ महीने से अधिक समय से एमसीडी के पास मेयर क्यों नहीं है? सभी सवालों का जवाब आसान भाषा में समझिए.
दिल्ली के मेयर का चुनाव इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं?
दिसंबर 2022 में हुए एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी 250 वार्ड में से 134 पर जीत दर्ज की और बीजेपी ने 104 पर जीत दर्ज की. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को शराब घोटाले से लेकर सत्येंद्र जैन के मामले पर घेरा था, लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल की जीत ने पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता में काबिज बीजेपी को हरा दिया.
लेकिन एक बात नोट करने वाली है कि, 2017 के एमसीडी चुनाव नतीजों की तुलना में बीजेपी ने हार के बाद भी वोट शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 2017 में बीजेपी का वोट शेयर 36.08 फीसदी था जो कि इस बार बढ़कर 39.09 फीसदी हो गया है. इसके बाद मेयर का चुनाव दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
6 जनवरी को ही हो जाता चुनाव, लेकिन क्यों रद्द करना पड़ा था?
6 जनवरी को नगर निगम की कार्यवाही में मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव होना था. इससे पहले पीठासीन अधिकारी को चुना गया. वहीं पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को शपथ लेने के लिए बुलाया.
इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने को लेकर AAP की ओर से आरोप लगाया गया कि बीजेपी 10 मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को वोटिंग का अधिकार देने की साजिश रच रही है.
दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 के अनुसार, उपराज्यपाल के पास एल्डरमेन को नामित करने का अधिकार है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 2017 का हवाला देते हुए कहा कि मनोनीत सदस्य दिल्ली सरकार चुनती है. 2017 में, 10 एल्डरमैन को दिल्ली सरकार ने चुना था.
दिल्ली मेयर के चुनाव में कौन करता है वोट?
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान में कुल 274 वोट पड़ेंगे:
250 पार्षद
दिल्ली के 14 विधायक
7 लोकसभा सांसद
3 राज्यसभा सांसद
बहुमत के लिए 138 वोटों की जरूरत होगी.
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार, 20 जनवरी को आम आदमी पार्टी के 13 विधायक और एक बीजेपी विधायक को एमसीडी में प्रतिनिधित्व के लिए नामांकित किया है.
कौन हैं उम्मीदवार?
आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता और कमल बागरी को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्वी पटेल नगर वार्ड से पहली बार पार्षद बनीं शैली ओबरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में विजिटिंग प्रोफेसर हैं. IGNOU से पीएचडी हैं और इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) की लाइफ टाइम मेंबर है.
बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता पार्टी की दिल्ली इकाई की महासचिव हैं. वह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. वह पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के रूप में कार्य कर चुकी हैं. गुप्ता ने डीयू के दौलत राम कॉलेज से स्नातक किया और 1996-97 के सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष और महासचिव के रूप में भी काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)