ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi में तेज बारिश, हिमाचल में 'प्राकृतिक आपदा' घोषित, देश में मौसम का अपडेट

Weather Update: IMD के अनुसार दिल्ली में आज, 19 अगस्त को रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में फिर बदलाव हुआ है. 19 अगस्त (शनिवार) को दिल्ली की सुबह झमाझम बारिश और बादल गरजने के साथ हुई. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.

मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही बताया था कि 19 अगस्त को बारिश की संभावना बनी रहेगी. IMD के अनुसार दिल्ली में आज दिन भर रुक-रुककर बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी राज्यों का क्या है हाल?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी और मध्य भारत में 19-20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. 20 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगस्त के बाकी दिनों में मानसून की बारिश काफी हद तक कम रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में 21-22 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पूर्वी भारत के लिए अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने कहा, "ओडिशा में आज 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम में 19 अगस्त और बिहार में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा."

वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश के लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Update: IMD के अनुसार दिल्ली में आज, 19 अगस्त को रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.

IMD द्वारा मौसम का अनुमान

पूर्वोतर भारत की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक तेज बरसात होने वाली है.

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ चुका मानसून आज से फिर एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. आज से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने वाली हैं.

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा के कई जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा घोषित

हिमाचल प्रदेश इस समय बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से पिछले कुछ दिनों में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं 10 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. राज्य में लगातार बारिश के बीच कई जिलों में भयानक भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार ने इस तबाही को राज्य आपदा घोषित कर दिया है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश को 11 करोड़ रूपए की मदद का ऐलान किया है तो वहीं राजस्थान सरकार ने भी 15 करोड़ रुपये देने की बात कही है.

शिमला में भूस्खलन के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से भी भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं. होटल मालिकों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×