दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में फिर बदलाव हुआ है. 19 जून को दिल्ली की सुबह हल्की बरिश के साथ हुई. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि 19 जून को बारिश की संभावना बनी रहेगी. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज दिनभर बारिश का ही माहौल रहेगा.
मौसम विभाग ने कहा कि, ये बारिश मानसून के प्रभाव में ना हो कर चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से हो रही है, जिसका 18 जून को राजस्थान में लैंडफॉल हुआ था.
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली मौसम विभाग ने बताया कि, 19-20 जून को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद है. इन दो दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. जबकि 21 से 24 जून के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)