फरवरी की दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली (Delhi Weather Update) समेत पूरे उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही. एक तरफ दिल्ली जहां घने कोहरे से परेशान है तो बीच-बीच में बारिश भी ठंड का हमसफर बन साथ निभाने चली आती है.
दिल्ली में लोग न सिर्फ ठंड से परेशान हैं बल्कि जहरीली हवा से दिल्ली वासियों को लगातार जूझना पड़ रहा है. 'सफर' के अनुसार सोमवार, 2 फरवरी को दिल्ली का AQI 319 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है.हह
9 फरवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते मौसम में कई बार बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान ठंड से लोगों को फिल्हाल राहत मिलती नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड भी बढ़ सकती है. 9 फरवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दिन के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 7 और 8 फरवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो, पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.
दिल्ली में कोहरा ठंड का कारण है तो झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बिहार में शुक्रवार और शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद से ठंड में इजाफा हो गया है.
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 5.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि 9 फरवरी को बारिश के बाद दिल्ली में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)