ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में फिर बढेगी ठंड, 2 दिनों में भारी बारिश की संभावना

'सफर' के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) 302 दर्ज किया गया है जो कि बेहद ही खराब श्रेणी में है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में पिछले दो दिनों से खिली धूप की ने लोगों को सर्दी से कुछ हद तक राहत दी लेकिन अब एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है.

मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा. 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री से नीचे सिमट सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

दिल्ली में 3 और 4 जनवरी को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बीते 2 दिनों में धूप निकलने के बाद तापमान में लगभग 8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन बारिश और तेज हवाओं के बाद पारा नीचे गिरने की संभावना है.

हालांकि मौसम में बदलाव होने से दिल्ली वालों को प्रदूषित हवा से निजात मिल सकती है. बात करें आज यानि 31 जनवरी को दिल्ली में प्रदूषण की तो सफर के अनुसार हवा की गुणवत्ता (AQI) 302 दर्ज किया गया है जो कि बेहद ही खराब श्रेणी में है.
  • दिल्ली में आज 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

  • अधिकतम तापमान 23 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

  • मौसम साफ रहेगा और हवाओं की गति तेज रहेगी.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 2 फरवरी तक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है जिसके चलते 2 से 4 फरवरी के बीच दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी बारिश होने की संभावना है.

बात करें तापामान की तो लेह और श्रीनगर में पारा अभी माइनस में ही रहेगा, जबकि दिल्ली, गाजियाबाद, पटना और देहरादून जैसे शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×