ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 'आठवें ईवी एक्स्पो 2018' का सफल समापन

दिल्ली में 'आठवें ईवी एक्स्पो 2018' का सफल समापन

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में रविवार को तीन दिवसीय 'आठवें ईवी एक्स्पो 2018' का समापन हुआ, जिसमें पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी को दर्शकों के सामने पेश किया गया। एक्सपो में 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ई-वाहन कम्पनियों ने भाग लिया। एक्सपो के आयोजकों ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। तीन दिवसीय 'आठवें ईवी एक्स्पो 2018' सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी थी, जिसमें इको-फ्रेंडली दुपहिया, तिपहिया या चार टायर वाले इलेक्ट्रिक वाहन, पुर्जे, सामान, आरएंडडी, चार्जिग स्टेशन और इस क्षेत्र से संबंधित उत्पाद और सेवाओं में नए तकनीकी बदलाव और उन्नति को प्रदर्शित किया गया।

आयोजकों ने बयान में कहा, "एक्सपो में गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर्स, महिंद्रा इलेक्ट्रिक, सोनी ई-व्हीकल्स, अल्टियस टेक्नोलॉजीज, जी के ई-साइकिलें, हिम टेक्नोफॉर्ज, ठकराल इलेक्ट्रिक बाइक, चैंपियन पॉलीप्लास्ट जैसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने नए इलेक्ट्रिक वाहन व तकनीक पेश की।"

'ईवी एक्सपो' के आयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा, "एक्सपो का आठवां संस्करण पिछले शो की तुलना में 40 फीसदी बड़ा था। ई-वाहन उद्योग में बड़े निवेश के लिए कई घोषणाएं की गईं और एक्सपो के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।"

उन्होंने कहा, "तीन दिवसीय एक्सपो में लगभग 15,000 आगंतुक शामिल हुए और सभी प्रदर्शक पूरे कार्यक्रम में व्यस्त रहे। यह प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक-वाहनोंमें बढ़ती रूचि के साथ साथ जागरूकता भी फैलाई गई। अब हम 24 से 26 मई 2019 में लखनऊ में अपने अगले संस्करण के लिए बहुत उत्साहित हैं।"

बयान में कहा गया कि एक्सपो में गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर्स (जीईएम) ने ओलेक्ट्रा बीवाईडी की इलेक्ट्रिक-बस, ऑल्टियस द्वारा मौजूदा डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलनें वाली टेक्नोलॉजी, सोनी ई- व्हीकल ने एलईडी टीवी, इंडक्शन के साथ-साथ गैस कुकिंग से लैस, तीन पहिए वाला इलेक्ट्रिक चाय-वेंडिंग वाहन लॉन्च किया।

इसके अलावा चीन के बोसन द्वारा छोटी इलेक्ट्रिक-कार, जिसकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है, पेश की और इसमें 4 यात्री बैठ सकते हैं। यह वाहन भी शो में बड़ी मात्रा में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रह था।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ई-रिक्शा समिति के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा, " इस एक्सपो ने भारत सरकार और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के विजन पर चलते हुए अपना अब तक का सबसे बड़ा शो सफतापूर्वक संपन्न किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों से लाखों लोगों को मैन्युफैक्चरिंग, वितरण, अनुसंधान, सर्विसेज और ऑपरेशन्स से रोजगार मिले हैं और साथ ही पर्यावरण अनुकूल, प्रदूषण रहित यातायात हमारे देश में प्रदूषण की भीषण समस्या करने वाले पेट्रोल डीजल के वाहनों का उपयुक्त विकल्प है।"

उन्होंने कहा, "ऐसे शो की आज इस देश को बहुत जरूरत है।"

प्रतिष्ठित भारतीय कम्पनियों में महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबीलिटी, गोएंका इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स, एस यू ऑटोमोटिव, ऑटोलाइट (इंडिया) लिमिटेड, चैंपियन पॉलीप्लास्ट, हिम टेक्नोफॉर्ज, ठकराल इलेक्ट्रिक, ग्रीनफ्यूल एनर्जी सोलूशन्स, ओकाया पावर, फुजियामा पावर सिस्टम और सोनी ई-व्हीकल्स शामिल रहीं।

विदेशी प्रदर्शकों में चीन की संख्या सबसे अधिक रही, जिसकी तकरीबन 35 कंपनियों ने अपने ई-वाहन उत्पादों का प्रदर्शन किया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×