ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAT 2022 Registration: कैट परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

CAT 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जो आज 14 सिंतबर 2022 को समाप्त हो रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CAT 2022 Registration: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बेंगलुरु ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT 2022) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दियें हैं. जो उम्मीदवार कैट 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जो आज 14 सिंतबर 2022 को समाप्त हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा और उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी कियें जाएंगे. यह परीक्षा दो-दो घंटे की तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी. पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कंप्रेशन और डाटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से सवाल पूछे जाएंगे.

0

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAT 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • अब New Candidate Registration पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, देश और ईमेल सबमिट कर रजिस्ट्रेश करें.

  • अब वेबसाइट के मेन पेज पर जाए और Registered Candidate login के लिंक पर क्लिक करें.

  • यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

  • अब एप्लीकेशन का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैट करेक्शन विंडो

कैट के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार सितंबर के तीसरे हप्ते में कैट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. वहीं कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2022 को डाउनलोड किए जा सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×