केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजन करेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई दिसंबर 2019 में बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र काफी तनाव महसूस करते हैं. ऐसे में स्डूटेंड्स के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले सैंपल पेपर जारी करता है. इन सैंपल पेपर की मदद से छात्र अपनी तैयारी को बेहतर करते हैं.
सीबीएसई के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए हम इंग्लिश का सैंपल पेपर उलपब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा जानिए एग्जाम पैटर्न:
CBSE Class 10th English Sample Paper
सीबीएसई कक्षा 10वीं का इंग्लिश प्रश्नपत्र कुल 80 अंकों का होता है. जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. 10वीं क्लास का इंग्लिश प्रश्नपत्र तीन भागों में बंटा होता है. सेक्शन A, सेक्शन B और सेक्शन C. सभी सेक्शन में अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. छात्रों को प्रश्नपत्र में लिखे सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा छात्र प्रश्नों का जवाब तय शब्दसीमा में ही लिखें.
Section A: रीडिंग
सेक्शन ए में दो रीडिंग पैसेज होते हैं. इन पैसेज से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में छात्रों को इन पैसेज को सावधानीपूर्वक पढ़कर सवालों के जवाब लिखने चाहिए. इसमें कुल 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं.
Section B: राइंटिंग एंड ग्रामर
इस सेक्शन में सभी प्रश्न 4 अंकों के होते हैं. इस सेक्शन में लेटर राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग. स्टोरी राइटिंग और फिल इन करेक्ट ऑप्शन जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें कुल 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं.
Section C: लिट्रेचर
इस सेक्शन में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न छात्रों की नेक्स्टबुक से ही आते हैं. यह सेक्शन 30 अंकों का होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)