ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12 Result : टॉप 5 में सिर्फ लड़कियां, नतीजों की 10 बड़ी बातें

सीबीएसई 12 वीं के नतीजे आए. लड़कियों ने किया टॉप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान किया. हालांकि बोर्ड की तरफ से इसके लिए पहले से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई थी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. यहां जानिये नतीजों से जुड़ी 10 अहम बातें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. सीबीएसई की 12 वीं क्लास के रिजल्ट के मुताबिक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास पर्सेंटेज 88.7 फीसदी रहा. जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 79.40 फीसदी रहा.
  2. त्रिवेंद्रम रीजन टॉप परफॉर्मर रहा. यहां पास पर्सेंटेज 98.8 फीसदी रहा जबकि चेन्नई रीजन में पास पर्सेंटेज 92.93 फीसदी रहा. दिल्ली रीजन में पास पर्सेंटेज 91.8 फीसदी रहा.
  3. केंद्र सरकार के दो स्कूली संगठनों का भी परफॉरमेंस अच्छा रहा. इनमें केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.5 फीसदी रहा.जबकि नवोदय विद्यालय में 93.63 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली.
  4. टॉप फाइव में पांच लड़कियां हैं. शीर्ष पर मौजूद दोनों लड़कियों को 500 नंबर में से 499-499 नंबर मिले हैं.
  5. गाजियाबाद-मेरठ रोड स्थित डीपीएस की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एनसी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा को 99-99 फीसदी मार्क्स मिले हैं.
  6. इस बार सीबीएसई के रिजल्ट रिकार्ड 28 दिनों में आ गए हैं. क्लास 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हुए थे. रिजल्ट आखिरी परीक्षा के 28 दिन के भीतर आ गए.
  7. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल तक चली.
  8. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजों को CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
  9. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप दूसरी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है .ये हैं. 1. cbse.examresults.net 2. delhi.indiaresults.com 3. results.gov.in
  10. इससे पहले सीबीएसई रिजल्ट को लेकर काफी अफवाहें भी फैलाई जा रही थीं. इसके लिए कई तारीखों का भी ऐलान किया जा रहा था. इन अफवाहों के बाद सीबीएसई को खुद एडवाइजरी जारी करनी पड़ी. सीबीएसई ने Board Examination Results के बारे में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह को लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सतर्क रहने के लिए कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×