सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की गई. हालांकि बोर्ड की तरफ से इसके लिए पहले से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई थी. बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे घोषित किए. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है.
कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल तक चली. वहीं 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी.
CBSE Class 12th Result Live Updates
CBSE रिजल्ट की बड़ी बातें
- एडमिशन में आसानी के लिए रिजल्ट जल्दी जारी किए गए
- इस साल की पासिंग प्रतिशत 83.4 रही, जबकि पिछले साल कुल 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए थे
- डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने 499 अंक पाकर टॉप किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
त्रिवेंद्रम रीजन ने किया टॉप
सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है. इस रीजन का पासिंग परसेंटेज 98.2 प्रतिशत रहा. इसके बाद चेन्नई रीजन का 92.93 प्रतिशत और दिल्ली रीजन का पासिंग परसेंटेज 91.87 रहा.
हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने किया टॉप
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हंसिका शुक्ला ने टॉप किया है. हंसिका ने 12वीं की परीक्षा में कुल 499 अंक हासिल किए हैं. उनके अलावा करिश्मा अरोरा ने भी टॉप किया है.
रिकॉर्ड टाइम में जारी हुआ रिजल्ट
सीबीएसई चेयरपर्सन ने बताया कि हमने दिन रात मेहनत करके रिकॉर्ड टाइम में रिजल्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि 12वीं का रिजल्ट सिर्फ 28 दिन के भीतर जारी किया गया है.