ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से शुरू, कुछ ही दिन बाद रिजल्ट

CBSE private examinations छात्रों का रिजल्ट बिना परीक्षा के संभव नहीं, मूल्यांकन के लिए कोई डाटा नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महामारी के दौरान तमाम बड़ी परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर टाल दिया गया है. लेकिन सीबीएसई के प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों के लिए अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि वो प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 16 अगस्त से करवाएगा. 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट कैटिगरी के छात्रों की ये परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों की परीक्षाओं का फैसला सुप्रीम कोर्ट के अनुसार लिया है. बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट की इस संबंध में विस्तृत चर्चा भी हुई है.

बोर्ड ने कहा कि प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों का रिजल्ट बिना परीक्षा के तैयार नहीं किया जा सकता, क्योंकि स्कूलों के पास उनके मूल्यांकन के लिए कोई रिकॉर्ड उपस्थित ही नहीं होता है.

बोर्ड ने कहा कि वे UGC और CBSE सभी छात्रों का हित चाहती है.

शीघ्र घोषित होंगे परिणाम

CBSE बोर्ड ने कहा कि प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों की परीक्षा संपन्न होने के बाद बेहद कम समय में छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ताकि वो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश आसानी से ले सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×