ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की, देखें शेड्यूल

ICSE, ISC Exam 2021: आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICSE, ISC Exam 2021 Datesheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काउंसिल द्वारा सोमवार, 1 मार्च 2021 को जारी ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षा 2021 टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल, 2021 से 16 जून, 2021 तक किया जाना है. जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.

0

कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

सीआईएससीई ने डेट शीट के अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. बता दें, कोरोनो वायरस महामारी के कारण पिछले साल CISCE बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थीं. इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICSE, ISC परीक्षा में करीब तीन लाख छात्र शामिल होंगे

आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगें. पिछले साल 10वीं कक्षा में कुल 2,07,902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 2,06,525 स्टूडेंट्स यानी 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं कुल 88,409 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं ISC की परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 यानी 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.

CBSE बोर्ड परीक्षा कब

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले महीने अपनी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी. 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी. दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 7 जून को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 11 जून को पूरी होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×