ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड रिजल्ट में सुधार के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान

बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षाओं के लिए स्पेशल क्लासेज आयोजित की जाएंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों के आने के बाद अब बोर्ड परिणामों को और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार एक रणनीति बना रही है.

सरकार की योजना है कि जिन विषयों में विद्यार्थियों ने सबसे कम अंक हासिल किए हैं, उन पर विशेष ध्यान देने के लिए स्पेशल क्लास आयोजित की जाएं ताकि परिणामों को सुधारा जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगले महीने शुरू होने वाली बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षाओं के लिए स्पेशल क्लासेज आयोजित करने के साथ-साथ, दिल्ली शिक्षा निदेशालय अगले साल के लिए रिजल्ट को बेहतर बनाने की रणनीति तैयार कर रहा है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक के प्रमुख सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग ने कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर क्लासेज आयोजित करने के लिए स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, "इसी तरह के दिशा-निर्देश कक्षा 12वीं को लेकर भी स्कूलों को दिए जाएंगे." उन्होंने कहा कि विभाग ने उन छात्रों पर ध्यान दिया है जिन्हें कंपार्टमेंट में रखा गया है.

एक या दो विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों की श्रेणी को कंपार्टमेंट के जरिए दिखाया जाता है.

शर्मा ने कहा, "हम उन बच्चों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने और उन्हें पास करने में मदद कर रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि जिन विषयों में अधिकतर विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है, उन्हें लेकर विभाग अगले साल के लिए रणनीति बनाने पर काम कर रहा है. शर्मा ने कहा, "उदहारण के लिए गणित में बहुत से लोगों का कंपार्टमेंट आया है. इसलिए हम अगले साल इसमें कैसे सुधार लाए, इस पर सोच-विचार कर रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×