ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU की दूसरी कटऑफ जारी, कई पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन बंद

SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों ने 17 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दूसरी कटऑफ जारी कर दी. इस कटऑफ में मामूली रूप से कमी की गई है.

इंग्लिश (Hons) कोर्स लेडी श्री राम कॉलेज (98.75 प्रतिशत), मिरांडा हाउस (98.75 प्रतिशत), हंसराज कॉलेज (97.75 प्रतिशत) और किरोड़ी मल कॉलेज में (97 प्रतिशत) मार्क्स पर अभी भी उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, BA (Hons) इकनॉमिक्स LSR में 99 प्रतिशत, हिंदू कॉलेज में 98.75 प्रतिशत और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 98.5 प्रतिशत मार्क्स पर उपलब्ध है.

दूसरी कटऑफ के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 19 से 21 अक्टूबर के बीच की जाएगी.

SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है, लेकिन BCom (Hons) के लिए कटऑफ में 0.5 प्रतिशत की कमी आई है. किरोड़ी मल कॉलेज में BA (Hons) पॉलिटिकल साइंस और BA (Hons) हिस्ट्री जैसे कोर्स अभी भी उपलब्ध हैं. कई कॉलेजों में अभी भी काफी पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन हो सकता है.  
SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है
SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है
SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है
SRCC में इकनॉमिक्स (Hons) की कटऑफ बदली नहीं है
0

कई टॉप कॉलेज में पॉपुलर कोर्सेज की दूसरी कटऑफ नहीं

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई टॉप कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज की दूसरी कटऑफ जारी नहीं की गई. पहली कटऑफ में ही इन कोर्सेज की सीटें भर गई हैं.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने क्विंट को बताया कि पहले राउंड के बाद ही अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की 70,000 सीटों में से लगभग 34,000 भर गई हैं.

नॉर्थ कैंपस के सबसे फेमस कॉलेजों में से एक हिंदू कॉलेज में जनरल केटेगरी के लिए B.A (Hons) पॉलिटिकल साइंस, B.A (Hons) हिस्ट्री और B.A (Hons) इंग्लिश में एडमिशन बंद हो गए हैं. इसका मतलब है कि इन तीनों कोर्सेज में एडमिशन क्रमश: 99.50%, 98.75% और 98.50% पर रुक गए हैं.  

साइंस में एडमिशन B.Sc (Hons) केमिस्ट्री, B.Sc (Hons) फिजिक्स और B.Sc (Hons) जूलॉजी के लिए बंद हो गए हैं.

LSR की दूसरी कटऑफ में मामूली कमी

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन में पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी की कटऑफ जनरल केटेगरी में पहली लिस्ट में 100% से 99.75% पर आ गई है. वहीं, इकनॉमिक्स में दूसरी कटऑफ 99% पर बंद हुई है.

जनरल केटेगरी की कटऑफ इंग्लिश में 98.75%, हिस्ट्री में 99%, जर्नलिज्म में 99.25% और B.Com Hons में 99.50% पर बंद हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×