हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi University में एंट्रेंस एग्जाम दिए बिना पढ़ाई का मौका, 29 सर्टिफिकेट कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन

Delhi University Certificate Courses: इच्छुक उम्मीदवार col.du.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.

Published
Delhi University में एंट्रेंस एग्जाम दिए बिना
पढ़ाई का मौका, 29 सर्टिफिकेट कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में व्यक्तिगत कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है. इन पाठ्यक्रमों की अवधि तीन से 10 महीने तक होती है, और प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है. इच्छुक उम्मीदवार col.du.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदकों को 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी, और जो लोग योग्यता परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे भी पात्र हैं. प्रवेश प्रक्रिया साल भर खुली रहती है. इसके अतिरिक्त, वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों से डिग्री प्राप्त कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. यह अवसर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB), नियमित कॉलेजों या डीयू के विभागों के छात्रों के लिए बढ़ाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU COL प्रवेश 2023: निम्नलिखित पाठ्यक्रम कोर्स कर सकते हैं

  1. मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन

  2. हवाई किराया और टिकटिंग

  3. हवाई अड्डा प्रबंधन

  4. यात्रा और पर्यटन

  5. कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (सीआरएस)

  6. वित्तीय बाजारों पर कौशल कार्यक्रम

  7. कार्यालय स्वचालन और ई-अकाउंटिंग

  8. सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट

  9. स्टेनोग्राफी, सचिवीय अभ्यास और आईटी कौशल

  10. पायथन का उपयोग करके डेटा साइंस और मशीन लर्निंग

  11. एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा

  12. फैशन डिजाइन, मर्केंडाइजिंग और उद्यमिता

  13. फैशन और ईकॉमर्स के लिए फोटोग्राफी

  14. फैशन मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता

  15. फैशन डिजाइन और सीएडी

  16. इवेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग और जनसंपर्क

  17. इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्चर योजना

  18. फिल्म निर्माण, निर्देशन और पटकथा

  19. जनसंचार और डिजिटल मीडिया प्रोडक्शंस

  20. ललित कला और डिजिटल कला

  21. फोटोग्राफी (स्टिल और वीडियो)

  22. एक्टिंग फॉर फिल्म, टीवी और थिएटर

  23. रेडियो जॉकींग, एंकरिंग, टीवी पत्रकारिता

  24. एनिमेशन, मोशन ग्राफ़िक्स और वीडियो संपादन

  25. डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया विज्ञापन

  26. 3डी एनिमेशन और वीडियो एडिटिंग

  27. ग्राफिक डिजाइनिंग, डीटीपी और वीडियो एडिटिंग

  28. इंटीरियर डिजाइनिंग और सीएडी

  29. फाइन आर्ट्स और चित्रण

ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी पढ़ाई

सभी कोर्सेस की क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में होंगी. इसके अतिरिक्त, कुछ पाठ्यक्रम हाइब्रिड शिक्षण दृष्टिकोण अपनाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×