ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई:2 मार्च से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, छात्रों को लंच टाइम भी मिलेगा

कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में कमी आने के बाद, मुंबई में अब स्कूल वापस फिर से खुलने को तैयार हैं. मुंबई में 2 मार्च से स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. बीएमसी शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो जाएंगी. 2 मार्च से स्कूल बसों को भी अनुमति दी जाएगी. हालांकि, स्टूडेंट्स को सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और हर समय मास्क पहनना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई गाइडलाइंस सभी स्कूलों पर लागू होंगी, चाहे वो किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों. यहां तक कि दिव्यांग बच्चों की देखभाल करने वाले स्कूलों को भी नई गाइडलांस का पालन करना होगा.

ऑफलाइन क्लास शुरू होने के साथ, स्टूडेंट्स को लंच टाइम भी दिया जाएगा और वो अपनी क्लास में लंच कर सकते हैं. बसों को भी अनुमति दी गई है, जिसका मतलब है कि स्टूडेंट्स प्राइवेट या BEST बसों से स्कूल आ सकते हैं. हालांकि, अभिभावकों से अपील की गई है कि अगर किसी बच्चे को कोविड के लक्षण हैं, तो उसे स्कूल न भेजें.

गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्कूल खुलने के बाद सभी स्टूडेंट्स को ऑफलाइन क्लास में बैठना होगा, और केवल वही बच्चे जो को-मोर्बिडिटी या क्रोनिक बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट है, को ऑफलाइन क्लास से छूट दी जाएगी.

0

महाराष्ट्र के टूरिज्म एंड इंवायरन्मेंट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी शिक्षा विभाग, डॉक्टरों और अभिभावकों की सहमति से 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन आयोजित करने के लिए स्कूलों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन रेट और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

करीब एक साल तक बंद रहने के बाद, अक्टूबर 2021 में मुंबई के स्कूल फिर से खोले गए थे. हालांकि, इस दौरान लंच टाइम और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाया गया था. दिसंबर 2021 में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×