ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET PG 2020: रजिस्ट्रेशन हो गए शुरू, जानिए एग्जाम डेट

इच्छुक उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी और गैर-सरकारी मेडिकल कॉलेजों से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. साल 2020 में आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 1 नवंबर से शुरू हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस परीक्षा के लिए जरिए एमडी या एमएस में स्नातक और डिप्लोमा में एडमिशन मिलता है. इच्छुक उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

0

NEET की कब होगी परीक्षा?

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) नीट की परीक्षा का आयोजन करता है. एनबीई नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को होगा.आधाकारिक सूचना के मुताबिक, यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि साल 2016 में भारत में मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर प्रवेश के लिए अनिवार्य किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET-PG 2020: ऐसे करें आवेदन

  1. नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. Application Proccess Link पर क्लिक करें.
  3. जरूरी जानकारी भरें.
  4. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
  5. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  6. भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन फीस

आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है, जबकि परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा. एप्लिकेशन फीस जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3,750 रुपये है. वहीं, एसटी और एससी उम्मीदवारों को 2,750 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीट पीजी परीक्षा की अवधि

नीट पीजी परीक्षा में 300 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. इन सवालों को तीन घंटे में हल करना होगा. आपको बता दें कि बीते साल करीब देशभर से 1 लाख 48 हजार उम्मीदवार परीक्षा का हिस्सा बने थे. एनबीई ने देशभर के करीब 165 राज्यों में परीक्षा का आयोजन किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×