ADVERTISEMENTREMOVE AD

7वां वेतन आयोग: रेलवे कर्मियों के इस भत्ते में होगी दोगुनी बढ़ोतरी

प्रस्ताव की फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सातवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा रेलवे कर्मचारियों के लिए भी सौगातों का पिटारा खोलेगा. रेल कर्मचारी पिछले काफी समय से विभाग के रनिंग स्टॉफ को मिलने वाले रनिंग अलाउंस को सातवें वेतन आयोग के तहत दिए जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार सरकार ने उनकी मांग मंजूर कर ली है. रेल मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों के रनिंग अलाउंस को दो गुना तक बढ़ाए जाने पर सहमित बना ली है. प्रस्ताव की फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रेलवे कर्मचारियों में ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट जैसे रनिंग स्टाफ को मिलने वाले रनिंग अलाउंस में इजाफा किया गया है. अब तक रेलवे के रनिंग स्टाफ को प्रति 100 किलोमीटर की यात्रा के लिए लगभग 250 रुपये रनिंग अलाउंस मिलते थे. अब इस भत्ते को बढ़ा कर 525 रुपये करने का फैसला किया गया है.

बढ़ा हुआ रनिंग अलाउंस जल्द मिलेगा

मौजूदा समय में रेल मंत्री पीयूष गोयल ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रेल कर्मचारियों की इस मांग को सरकार से अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के मुताबिक रेल कर्मचारी पिछले काफी समय से सातवें वेतन आयोग के तहत रनिंग अलाउंस दिए जाने के की मांग कर रहे थे. रेल मंत्रालय ने रनिंग अलाउंस में दोगुनी बढ़ोतरी देने पर सहमति जता दी. ये रेल कर्मचारियों की बड़ी जीत है.

कैश और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारियों को भी फायदा

केंद्र सरकार ने कैश और ट्रेजरी का कामकाज देखने वाले कर्मचारियों के भत्‍तों में 300 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाले प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. सरकार से मिली मंजूरी के बाद अब कैश हैंडलिंग अलाउंस और ट्रेजरी अलाउंस को एक करने का भी फैसला लिया गया है. इसे एक किए जाने के बाद इस भत्‍ते को कैश हैंडलिंग एंड ट्रेजरी अलाउंस के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 7वें वेतन आयोग के विस्तार को मंजूरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×