ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit: 10 प्वॉइंट्स में जानें सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां

G20 Summit: आयोजन स्थल प्रगति मैदान पर सिक्योरिटी कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. ITC मौर्य होटल जैसे प्रमुख होटलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया भर से 25 से ज्यादा वैश्विक नेता शामिल हो रहे हैं. यह पहला मौका है जब भारत में इतने बड़े अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन हो रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जी20 सम्मेलन को लेकर अब तक क्या-क्या तैयारियां हुई हैं? शीर्ष नेतागण किस होटल में ठहरेंगे? उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी किसके हाथों में है? आइए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे?

इस जी20 शिखर सम्मेलन से विश्व मंच पर भारत की बढ़ती उपस्थिति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधित्व का प्रदर्शन होगा. इसलिए विश्व पटल पर भारत के शानदार मेजबानी का प्रदर्शन करने के लिए कम से कम 1 लाख 30 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

आइए G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को विस्तृत तरीके से समझते हैं:

1. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सुरक्षा लगभग 130,000 सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जाएगी. इसमें 80 हजार दिल्ली पुलिस की संख्या होगी.

2. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के लगभग 45 हजार जवान खाकी के बजाय नीले रंग की पोशाक में होंगे. इन 45,000 जवानों में कुछ ऐसे कमांडो शामिल हैं, जो हेलीकॉप्टरों को मार गिराने की क्षमता रखते हैं. ये कमांडो सटीक ड्राइविंग कौशल के साथ निजी सुरक्षा अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे.

3. भारतीय वायु सेना दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में एकीकृत एयरोस्पेस रक्षा के लिए व्यापक उपाय तैनात करेगी.

हवाई खतरे को रोकने की क्या है व्यवस्था? 

4. भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ, किसी भी हवाई खतरे को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी.

5. करीब 400 फायरफाइटर्स भी ऑन कॉल रहेंगे.

6. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने नेताओं को लाने-ले जाने के लिए 18 करोड़ रुपये की लागत से 20 बुलेट-प्रूफ लिमोसिन भी पट्टे पर ली है.

7. सप्ताह के अंत में शिखर सम्मेलन के दौरान, नई दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और शहर तक पहुंच को विनियमित किया जाएगा.

8. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका शिखर सम्मेलन के एक सप्ताह की अवधि में 20 से अधिक विमान ला रहा है.

9. आयोजन स्थल प्रगति मैदान पर सिक्योरिटी कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. ITC मौर्य होटल जैसे प्रमुख होटलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे.

10. फोटो और ऑडियो जैसे अनस्टर्कचर्ड डेटा से जानकारी निकालने में विशेषज्ञता वाली एआई रिसर्च फर्म स्टैक ने दिल्ली की सीमाओं की निगरानी करने वाले सभी सीसीटीवी में सॉफ्टवेयर स्थापित किया है.

यह सॉफ्टवेयर प्रमाणित अपराधियों की पहचान करेगा और अधिकारियों को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने में मदद करेगा.

G20 शिखर सम्मेलन में कौन-कौन भाग ले रहा है?

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से लेकर ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान तक शामिल हो रहे हैं. हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बैठक में शामिल न होने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे.

जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×