ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhima Koregaon: गौतम नवलखा आतंकी गतिविधियों में शामिल थे इसका सबूत नहींः बॉम्बे HC

Gautam Navlakha को 19 दिसंबर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भीमा कोरेगांव (Bhima Koregaon) मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने कहा है फिलहाल ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जिससे पता चल सके कि गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यायमूर्ति एएस गडकरी और एसजी डिगे की पीठ ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों से संकेत मिलता है कि नवलखा को अधिक से अधिक प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) का सदस्य कहा जा सकता है और इसलिए, यह केवल यूएपीए की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियां) के तहत अपराध है और 38 (आतंकवादी संगठन की सदस्यता).

कोर्ट ने कहा, प्रथम दृष्टया यह निष्कर्ष निकालने के लिए कोई सबूत नहीं है कि नवलखा ने यूएपीए की धारा 15 के तहत कोई आतंकवाद से जुड़ा काम किया है.

पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि रिकॉर्ड ज्यादा से ज्यादा कथित अपराध करने के इरादे को दर्शाता है, न कि अपराध की वास्तविक तैयारी को बताता है.

कोर्ट ने आगे कहा यह बताने के लिए कोई रिकॉर्ड ही नहीं है कि यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी कृत्य के लिए सजा), 17 (आतंकवादी कृत्य के लिए धन जुटाने की सजा), 18 (साजिश के लिए सजा), 20 और 39 के तहत नवलखा के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं.

बता दें, गौतम नवलखा को 19 दिसंबर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×